युवक का अपहरण कर मारपीट व लूट करने मामले में थाना सनौली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया.
BOL PANIPAT : 7 अगस्त 2024, थाना सनौली पुलिस ने गढी बेसिक गांव के मदरसा में किराये पर रह रहे युवक का अपहरण कर मारपीट व लूटपाट करने मामले में एक आरोपी को मंगलवार देर शाम गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान मूसा उर्फ भैंडा निवासी गढ़ी बेसिक के रूप में हुई।
थाना सनौली प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने वारदात में नामजद अपने साथी आरोपी जुल्फकार निवासी राणा माजरा के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।
इंस्पेक्टर संदीप ने बताया थाना सनौली में जान मोहम्मद पुत्र अब्दुल निवासी हरि नगर गन्नौर हाल किरायेदार मदरसा गढ़ी बेसिक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि 18 जुलाई की सुबह करीब 8 बजे जुल्फकार निवासी राणा माजरा, मूसा उर्फ भैंडा निवासी गढी बेसिक व मुर्सलीन निवासी जलालपुर मदरसे में अंदर उसके पास आए। जुल्फकार व मूसा उर्फ भैंडा ने गाली गलौच करते उसके साथ मारपीट की और पाव बांधकर मदरसे के पीछे खेत में ले गए। जहा दोनों आरोपियों ने उसकी पेंट की जेब से 40 हजार रूपये कैश निकाल लिए और अलग अलग नंबरों पर फोन पे द्वारा 56 हजार रूपये की ट्रांजेक्शन करवाई। मारपीट व लूट कर आरोपियों ने किसी को बताने पर उसको जान से मारने की धमकी दी। थाना सनौली में जान मोहम्मद की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी।
इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मूसा उर्फ भैंडा से गहनता से पूछताछ करने, वारदात में शामिल फरार इसके साथी आरोपी को काबू करने व लूटी गई नगदी बरामद करने के लिए पुलिस ने बुधवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर जहा से उसे 1 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।
Comments