सनौली ग्राम सचिवों को किया प्रशिक्षित
BOL PANIPAT , 4 जून। खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय में जैव विविधता प्रबंधन समिति (बीएमसी) के पुनर्गठन संबंध में सनौली में बुधवार को ग्राम सचिवो के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इसमें सनौली ब्लॉक के ग्राम सचिव शामिल हुए।
हरियाणा राज्य जैव विविधता बोर्ड के जिला समन्वयक कुलदीप शर्मा ने बताया कि जागरूक और शिक्षित बीएमसी बनाने के लिए ग्राम सचिवों को ट्रेनिंग करवाई जा रही है।उन्होंने बताया कि जैव विविधता अधिनियम, 2002 के अनुसार, जिले में जैव विविधता प्रबंधन समितियां गठित की जा रही हैं।
खंड सनौली के एसईपीओ विशाल ने विश्वास दिलाया की बीएमसी पुनर्गठन के बारे में बताई गई विशेष बातों पर ध्यान दिया जाएगा। इस दौरान जितेन्द्र, दीपक, रमन, दिनेश इत्यादि मौजूद रहे।
Comments