मुलतानी फिल्म सजा-2 की शूटिंग सम्पन्न
BOL PANIPAT: 18 फरवरी 2025, पानीपत के जाने-माने लेखक, साहित्यकार, कवि और कलाकार कमल नयन वर्मा द्वारा निर्मित मुलतानी फिल्म सजा-2 की शूटिंग आज सम्पन्न हो गई है। यह शूटिंग पिछले दो महीनों से लगातार पानीपत के विभिन्न स्थलों पर चल ही थी। इस फिल्म के युवा निर्देशक देव वर्मा ने बताया की मुलतानी फिल्म सजा को लोगों द्वारा काफी सराहा गया था और हर वर्ग के लोगों ने इस फिल्म को देखकर तारीफ की। अब इसका अगला भाग बनाया जा रहा है। यह एक पारिवारिक फिल्म है और इस फिल्म में आज के सामाजिक विषय को उजागर किया गया है और लोगों को संदेश दिया गया है कि परिवार बुजुर्गाें के बिना नहीं चल सकता । जैसे इंजन के बिना गाड़ी नहीं चलती वैेसे ही परिवार के बुजुर्ग बिना परिवार नहीं चलता । इस फिल्म में एक गीत निक्के झएं कसूर दी इतनी वड्डी सजा भी है, जिसे मनोज मनचंदा ने गाया है और अषीश वर्मा ने इसका संगीत तैयार किया है। पहले भाग में परिवार का बुजुर्ग परिवार के सदस्यों से किसी बात पर नाराज होकर, उनकी अनुपस्थिति में सबकुछ बेच कर षमषान घाट के कार्यालय में बैठकर बाकी की जिन्दगी गुजारने का फैसला करता है। परिणाम यह निकलता है कि परिवार के सभी सदस्य बिना काम और पैसों के सड़क पर आ जाते हैं और पैसे-पैसे को तरस जाते हैं। उनके संघर्ष की कहानी को बहुत ही अच्छे तरीके से प्रस्तुत किया गया है। बुजुर्ग घर वापिस आएगा या नहीं, परिवार का क्या होगा, यह फिल्म देख कर ही पता चलेगा। सभी कलाकारों ने बहुत अच्छा अभिनय किया है। यह फिल्म आपको कुछ सोचने पर मजबूर कर देगी और लोग कमल नयन वर्मा और देव वर्मा के प्रयासों की सराहना करेंगे।
इस फिल्म की कहानी और पटकथा कमल नयन वर्मा ने स्वयं लिखी है। संवाद इतने संवेदनशील हैं कि दर्षकों को रुला देंगे। यह फिल्म बैसाखी पर रिलीज की जाएगी और इसे यू-टयूब चैनल मुलतानी बोली के अलावा बड़े पर्दे पर भी दिखाया जाएगा। पुराने कलाकरों के साथ-साथ कुछ नए स्थानीय कलाकारों ने भी इस फिल्म में काम किया है। इस फिल्म में कमल नयन वर्मा, तरूण मेहता, पूजा सहगल, मोहित मेहता, प्रिया खुराना, नमिता, नरेन्द्र गर्ग, जगदीश चोपड़ा, दीपक कपूर, वेद बांगा, गजेन्द्र सलूजा, सोनिया वर्मा, कविता बतरा, महेन्द्र बजाज, नीरज सोनी, टोपन दास वर्मा, टेक चन्द सोनी, सिम्मी भल्ला, रमेश सम्मी, लक्ष्मी मल्होत्रा, शीला रानी, कपिल सहगल, हन्नी शर्मा, दीपिका और बाल कलाकार ओनिश सहगल, तुषार वर्मा और आरवी चोपड़ा ने अभिनय किया है ।
Comments