मंडियो में सरसों की अब तक 34524.03 क्विंटल की हुई आवक व 3398731क्विंटल की हुई खरीद : उपायुक्त डॉक्टर विरेंदर कुमार दहिया
-हैफेड व हरियाणा स्टेट वेयरहाउस द्वारा सरसों कि की जा रही खरीद
BOL PANIPAT,10 अप्रैल। उपायुक्त डॉक्टर विरेंदर कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले की मंडियो में सरसों की खरीद का कार्य पूरे मापदंडों के आधार पूर्व किया जा रहा है।
उपायुक्त ने बताया की .34524 .03 क्विंटल की कुल आवक हुई है जबकि 3398731 क्विंटल की खरीद हुई है।
उपायुक्त डॉक्टर विरेंदर कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि पानीपत मंडी में 111772.22 क्विंटल की आवक हुई है व 11627 क्विंटल की खरीद अभी तक हुई है हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग द्वारा यह खरीद की गई है।
उपायुक्त ने बताया कि समालखा मंडी में 9257.81 क्विंटन की आवक हुई है व 9131.71 क्विंटल की खरीद हैफेड द्वारा की गई है।
मडलोडा मंडी में 4853 क्विंटल की आवक व 4842.6 क्विंटल की खरीद हरियाणा स्टेट वेयर हाउसिंग द्वारा की गई है।
बापौली मंडी में 132 क्विंटल कि अभी तक आवक हुई है 132 क्विंटल की खरीद हरियाणा स्टेट वेयर हाउसिंग द्वारा की गई है।
उपायुक्त ने बताया की इसराना मंडी में 8509 क्विंटल की आवक हुई है 8254 की खरीद हैफेड द्वारा की गई है। बाबरपुर मंडी में अभी तक किसी भी तरह की आवक व खरीद की सूचना नहीं है।
Comments