समस्याओं के निदान का सशक्त माध्यम है समाधान शिविर: उपायुक्त डॉ.विरेन्द्र कुमार दहिया।
-जनता के भरोसे को बनाए रखें अधिकारी: एसपी लोकेन्द्र सिंह।
-विश्वसनीयता के साथ एक जिम्मेदार का फर्ज निभा कर समस्याओं का करें निर्वहन: एडीसी डॉ.पंकज।
-शिविर में पहुंची विभिन्न विभागों से जुड़ी 106 समस्याएं, उपायुक्त ने कहा हर समस्या का होगा समाधान।
-समाधान शिविर में बिजली, पुलिस, पैंशन, क्रीड से जुड़ी समस्याएं पहुंची।
BOL PANIPAT , 13 फरवरी। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह ने प्रदेश के हर वर्ग की सुध लेकर उनकी तकलीफों को समझ कर उन पर प्रशासन द्वारा संज्ञान लेने के निर्देशों पर गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री का मानना है कि जब तक लोगों की समस्याएं रहेंगी वो सशक्त कैसे हो सकते है। अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना सरकार का उददेश्य है। इसी कड़ी के तहत जिला व उपमंडल स्तर पर समाधान शिविरों का लगातार आयोजन हो रहा है।
उपायुक्त डॉ.विरेन्द्र कुमार दहिया ने वीरवार को जिला सचिवालय के सभागार में जनता समाधान शिविर में जन समस्याओं की सुनवाई करते हुए कहा कि समाधान शिविर जनता की समस्याओं के निदान का सशक्त माध्यम है। इसका फायदा आम जन को अधिकारियोंं की मेहनत से निरंतर मिल रहा है। समाधान शिविर में जो समस्या एक बार पहुंच जाती है उसका निश्चित रूप से समाधान होना तय है।
उपायुक्त ने कहा कि अधिकारियों को मन व लगन से समाधान शिविर में आने वाली समस्याओं का निदान करना चाहिए। ये समाधान शिविर शासन व प्रशासन द्वारा जन कल्याण के लिए लगाये जा रहे है ये समाधान शिविर हर प्रकार के भेदभाव से दूर है व सबका लक्ष्य व उददेश्य जनता को राहत प्रदान करना और उनकी समस्याओं का कम से कम समय में समाधान करना है।
उपायुक्त ने कहा कि हर अधिकारी जो दो घंटे इन समस्याओं के निदान को लेकर समाधान शिविर में अपनी योग्यता का लोहा मनवाते है उससे जनता का और विश्वास बढ़ा है। यही कारण है कि शिविर में समस्याओं को लेकर पहुंचने वालों की संख्या में वृद्घि हो रही है।
उपायुक्त ने कहा कि फैमली आईडी में आय कम करवाने से संबंधित आने वाली समस्याओं को और गंभीरता से लेने की आवश्यकता है। पैंशन से संबंधित मामलों पर भी संबंधित विभाग के अधिकारियों को और ध्यान देना होगा। बिजली विभाग में बिजली से संबंधित आ रही समस्याओं पर भी और गंभीर होने की आवश्यकता है।
पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र सिंह ने बताया कि जनता का हम पर भरोसा ही हमारी जीत है। जिस भरोसे के साथ नागरिक समाधान शिविर में अपनी समस्याओं के निदान के लिए आते है उनकी समस्याओं पर विभाग के अधिकारी संज्ञान ले रहे है। उनकी कठोर मेहनत का लाभ शिकायतकर्ताओं को निश्चित रूप से मिल रहा है।
अतिरिक्त उपायुक्त डॉ.पंकज ने बताया कि अधिकारी समाधान शिविर के लिए निर्धारित किये गए इन दो घंटो में शिविर में आने वाली समस्याओं को लेकर किसी भी तरह की कोताही न बरतें। शिविर में विश्वसनीयता के साथ एक जिम्मेदार अधिकारी का फर्ज निभा कर समस्याओं का निर्वहन करें।
समाधान शिविर में ज्यादातर समस्याएं फैमली आईडी में आय कम करवाने, पुलिस और क्रीड, निगम व पैंशन विभाग से जुड़ी आई। उपायुक्त ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग से समाधान के निर्देश दिए।
प्रार्थी वैसर निवासी सुमीत, जसवीर, विनोद, सुरेश, सुखवीर, सतीश, रणवीर ने उपायुक्त से अनुरोध किया कि उनके गांव से पट्रोल पाइप लाइन गुजर रही है हमारे आस पास के गांव के रेट ज्यादा है। उन्होंने उपायुक्त से रेटों में बढ़ोतरी करने के लिए अनुरोध किया। उपायुक्त ने डीआरओ को संज्ञान लेने के निर्देश दिए।
प्रार्थी बिजेन्द्र वासी राजा खेड़ी ने उपायुक्त से प्रार्थना की कि 15 अगस्त से 16 अगस्त के बीच उनका बच्चा माडल टाऊन के एक अस्पताल में दाखिल था। उन्होंने बच्चे के बदलने की शिकायत पुलिस अधीक्ष्का से की। पुलिस अधीक्षक ने संबंधित थाने के अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए।
प्रार्थी जयपाल वासी नूरपूर ने उपायुक्त से सडक़ की मुरम्मत करवाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि सडक़ी खस्ता हालत होने के कारण आवागमन प्रभावित हो रहा है। उन्होंने प्रशासन से संज्ञान लेने की अपील की।
एक अन्य शिकायतकर्ता राजकुमार चौहान वासी एकता विहान कॉलोनी ने उपायुक्त से वहां के डिपो धारक द्वारा राशन की सप्लाई न देने व गलत व्यवहार करने की शिकायत की। उपायुक्त ने डीएफएससी को जांच के निर्देश दिए।
इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त डॉ.पंकज, पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र सिंह, निगम के संयुक्त आयुक्त विवेक चौधरी, सीएमओ जंयत आहुजा, डीटीओ हजारा सिंह, डीडीपीओ राजेश शर्मा, कृषि विभाग के डीडीए डॉ.आत्मा राम गौदारा,एलडीएम राजकुमार, पीडब्ल्यूडी के कार्यकारी अभियंता सावित पान्नूू, पंचायत विभाग के कार्यकारी अभियंता प्रदीप, बिजली विभाग के कार्यकारी अभियंता आदित्य कुण्डू, सहायक रोजगार अधिकारी विनीता, पशुपालन विभाग के एसडीओ श्री भगवान, जिला पुलिस कैप्लेड अधिकारी सुरेश, संजीव शर्मा के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Comments