जो अधिकारी जनता समाधान शिविर में समय पर पर नहीं पहुंचते उनके खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही: उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया
-जनता समाधान शिविर में उपायुक्त ने डीएमसी को शहर से जल्द से जल्द डेयरियों को शिफ्ट करने के दिये निर्देश।
-श्रम विभाग के अधिकारियों को लेट पहुंचने पर लगाई फटकार।
-समाधान शिविर में पहुंची 261 समस्याए 154 का हुआ मौके पर समाधान
BOL PANIPAT, 30 जुलाई। हरियाणा सरकार द्वारा नागरिकों की समस्याओं के समाधान को लेकर प्रारंभ किये जा रहे जनता समाधान शिविर में जिस प्रकार से समस्याओं का नियमित रूप से समाधान किया जा रहा है उसमें ओर तेजी लाने के प्रयास किये जा रहे है। उपायुक्त ने इसके संदर्भ में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को और गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए है।
मंगलवार को लोगों की समस्याओं की सुनवाई करते हुए उपायुक्त डॉ.वीरेन्द्र कुमार दहिया ने अधिकारियों को शिविर में रोजाना शत प्रतिशत हाजिरी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। उपायुक्त ने अधिकारियों को चेताया कि गैर हाजिर की स्थिति में उन्हें एक्शन लेना पड़ेगा। उपायुक्त ने मंगलवार को समाधान शिविर में श्रम विभाग के उच्च अधिकारियों को देरी से आने के कारण फटकार लगाई। उपायुक्त ने देरी से आने के कारण का जबाव मांगा।
उपायुक्त ने कहा कि समाधान शिविर में जिस प्रकार से नागरिकों की समस्याओं का समाधान हो रहा है उसे वे यथा स्थिति रखना चाहते है। कोई भी नागरिक समाधान शिविर में समस्याओं के समाधान को लेकर आए और उसे मायूसी का सामना करना पड़े इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उपायुक्त ने डीएमसी को निर्देश दिए कि वे 15 दिन में डेयरियों को शिफ्ट करने का कार्य करें व इसमें किसी भी तरह की कोताही न बरतें। उपायुक्त ने कहा कि रैड क्रास में कार्यरत जो कलर्क सॉफ्टवेयर से संबंधित जानकारी नहीं रखते। उन्हें कुछ समय देकर प्रशिक्षण दिया जाए। बगैर प्रशिक्षण के सॉफ्टवेयर का कार्य करने वालों को न रखा जाएं। उपायुक्त ने शिविर में मुख्य रूप से पैंशन विभाग, निगम, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पंचायत विभाग, कृषि विभाग, रवेन्यू विभाग , पब्ल्कि हैल्थ विभाग से संबंधित विभिन्न लोगों की समस्याओं को सुना व उनका समाधान करने के निर्देश दिए।
शिकायतकर्ता विपिन वासी हथवाला ने प्रशासन से अनुरोध किया कि उनके मौहल्ले में गंदगी का आलम है। जिसके कारण बदबू से बीमारी फैलने का खतरा बन गया है। इस संदर्भ में अधिकारियों को अवगत कराया गया लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है। उन्होंने उपायुक्त से इस समस्या की ओर ध्यान देने का अनुरोध किया।
एक अन्य शिकायतकर्ता शक्ति नगर वासी राममेहर ने प्रशासन से अनुरोध किया कि उनकी दुकान के सामने नाली का गंदा खड़ा रहता है जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने इसके निदान करने की अपील । समाधान शिविर में इसराना के वार्ड नम्बर 6 से पूर्व पार्षद कुमारी रंजिता कौशिक ने दो वृद्धों की पेंशन बनावाने व एक विकलंाग बच्चें का वजिफा शुरू करवाने का प्रशासन से अनुरोध किया। इस संदर्भ में संबंधित अधिकारियों को पेंशन बनवाने व बच्चे के वजीफे के संदर्भ में जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। एक अन्य शिकायतकर्ता ने सैक्टर 11 -12 में गंदगी को लकर सफाई कराने का प्रशासन से अनुरोध किया। इस पर उपायुक्त ने तुरंत प्रभाव से कार्यवाही करने के निर्देश दिये। समाधान शिविर में राशी पांचाल वासी मोती कालोनी ने जन्म प्रमाण पत्र में माता का नाम ठीक करवाने का अनुरोध किया इस पर उपायुक्त ने संबंधित विभाग को कार्यवाही करने क निर्देश दिये।
एक अन्य शिकायतकर्ता अंशु ने बिजली का बिल ठीक कराने को लेकर उपायुक्त को अर्जी दी व अति शीघ्र इसे दुरस्त करने की प्रार्थना की। उपायुक्त ने बिजली विभाग के अधिकारियों को इसे ध्यान पूर्वक अध्ययन करने के निर्देश दिये। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत,एसडीएम मनदीप सिंह, सीटीएम टीनू पोसवाल, जिला परिषद की डिप्टी सीईओ कंचन, सीएमओ जयंत आहुजा, डीआरओ रणविजय सुल्तानिया,एलडीएम राजकुमार, जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष भारद्ववाज, डीडीपीओ मनीष, जिला रोजगार अधिकारी रीतु चहल आदि मौजूद रहे।
Comments