Thursday, April 17, 2025
Newspaper and Magzine


लिफ्टिंग में देरी करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई: एसडीएम आशीष वशिष्ठ

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at April 11, 2025 Tags: , , , ,

-एसडीएम ने मडलोडा व इसराना अनाज मंडी का किया औचक निरिक्षण

BOL PANIPAT , 11 अप्रैल। इसराना उपमंडल अधिकारी आशीष वशिष्ठ ने शुक्रवार को इसराना नई अनाज मंडी व मडलोडा मंडी का निरीक्षण कर किसानों की फसल का अपने सामने नापतोल कराया व आढ़तियों को खरीद संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मंडी में किसी भी तरह की गेहूं की लिफ्टिंग की समस्या नहीं होने दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को 1.60 क्विंटल की आवक हुई व 1.20 क्विंटल की खरीद खरीद एजेंसी हैफेड और वेयर हाउस द्वारा की गई। उन्होंने बताया की शुक्रवार को 8000 बैगों की लिफ्टिंग का कार्य हुआ। उन्होंने एजेंसियों को लिफ्टिंग में और तेजी लाने की निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बारदाने की किसी भी तरह की शॉर्टेज नहीं होने दी जाएगी। उपमंडल अधिकारी ने कैंटीन का भी निरीक्षण किया व कुछ आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने बताया की मडलोडा मंडी में 84000 की आवक 45000 की खरीद हुई। खरीद का और लिफ्टिंग का कार्य अच्छी प्रकार से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो आढ़ती किसानों का सहयोग नहीं कर रहे। उन पर निगरानी बरती जा रही है। किसानों को भी अपनी गेहूं की फसल को मंडी में सुखाकर व साफ सुथरी करके लेकर आए।
उपमंडल अधिकारी ने कहा कि मंडी में किसानों को हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। पानी, शौचालय, बिजली सब का ध्यान रखा जा रहा है। इस मौके पर मंडी आढ़ती के अलावा किसान मौजूद रहे।

Comments


Leave a Reply