Saturday, March 22, 2025
Newspaper and Magzine


डी० ए० वी० पुलिस पब्लिक स्कूल में  ग्रीष्मकालीन शिविर के दौरान पुलिस कर्मियों के छात्रों की माताओं को सिखाए विभिन्न गुर.

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at May 22, 2024 Tags: , , ,

BOL PANIPAT : डी० ए० वी० पुलिस पब्लिक स्कूल में पुलिस कर्मियों के छात्रों की माताओं के लिए ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन  किया जा रहा है। इस दौरान माताओं को – गायन, नृत्य, वादन, वाद्य यंत्रों , योगा, पाकशाला  एवं मार्शल आर्ट्स आदि क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मार्शल आर्ट के अंतर्गत माताओं को वार्म अप व्यायाम से शुरुआत कर फाइट ट्रेनिंग एवं आत्मरक्षा के गुर सिखाए जा रहे हैं। माताएँ वाद्य यंत्रों के अंतर्गत ढोलक, हारमोनियम, तबला आदि बजाने के साथ-साथ गायन एवं नृत्य का भी भरपूर आनंद उठा रही हैं। बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उन्हें फायरलैस कुकिंग के माध्यम से संतुलित एवं पौष्टिक व्यंजन बनाने की जानकारी भी जा रही है। इन सभी क्रियाओं का निरीक्षण करते हुए प्रधानाचार्या श्रीमती अनुपमा सिन्हा जी ने कहा  माँ बच्चे की प्रथम शिक्षिका होती है। बच्चों में धैर्य, सहिष्णुता , ईमानदारी एवं निष्ठा जैसे गुणों के विकास में भी माँ की अहम् भूमिका होती है। बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु माताओं को  शिविर में विभिन्न कलाओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि वे  बदलते समय के अनुसार अपने-आप को नए ज्ञान व तकनीकी से जोड़ सकें।

Comments