डंडे से युवक को गंभीर चोट मारने का आरोपी गिरफ्तार।
BOL PANIPAT : 12 मई 2025, थाना पुराना औद्योगिक पुलिस ने मच्छली मार्केट में युवक को डंडे से गंभीर चोट मारने के आरोपी को रविवार देर शाम को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान रवि उर्फ काला निवासी काबड़ी के रूप में हुई।
थाना पुराना औद्योगिक प्रभारी इंस्पेक्टर देवेंद्र ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने डंडे से चोट मारने की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त डंडा बरामद कर सोमवार को पूछताछ के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया।
यह है मामला
थाना पुराना औद्योगिक में जनक गार्डन कच्चा कैंप निवासी मोसाली पुत्र सफीक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह मच्छली मार्केट में मच्छली बेचने का काम करता है। 11 मई को शाम करीब 7:30 बजे वह मच्छली मार्केट के बाहर खड़ा था। बतरा कॉलोनी निवासी इंतियाज उर्फ इंतजार चाय के खोखे पर बैठकर चाय पी रहा था। तभी मच्छली मार्केट से काबड़ी निवासी रवि अपने एक अन्य साथी के साथ डंडे से लैस होकर आया और इंतजार के सिर पर डंडे से प्रहार कर दिया। इंतजार बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। इंतजार को चोट मारकर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। वह अन्य लोगों की सहायता से इलाज के लिए इंतजार को सरकारी हस्पताल लेकर गया। बाद में सुनील मैमोरियल हस्पताल में इलाज के लिए दाखिल कराया।
कुछ दिन पहले रवि व इंतजार की मच्छली खरीदने के दौरान किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। रवि मच्छली मार्केट से मच्छली खरीदकर शहर में बेचता है।
मोसाली की शिकायत पर थाना पुराना औद्योगिक में अभियोग दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई थी।
Comments