Saturday, May 17, 2025
Newspaper and Magzine


1 किलो 404 ग्राम गांजा तस्करी मामले में आरोपी सप्लायर को शामिल जांच कर गिरफ्तार किया।

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at May 15, 2025 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 15 मई 2025, एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस टीम ने 1 किलो 404 ग्राम गांजा तस्करी में मामले में आरोपी सप्लायर को बुधवार को शामिल जांच कर गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान जुगनू उर्फ विक्की निवासी वार्ड 16 के रूप में हुई।

एंटी नारकोटिक्स सेल प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सरोहा ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस टीम ने बीती 11 फरवरी को गश्त के दौरान मिली गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए गंगापुरी रोड पर मूल निवासी सरेया बसंत छपरा बिहार हाल किराएदार गंगापुरी रोड निवासी सोनल सिंह को 1 किलो 404 ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया था वह शार्टकट तरिके से मोटे पैसे कमाने के लिए पानीपत वार्ड नंबर 16 निवासी जुगनू उर्फ विक्की से 5 किलो गांजा कम कीमत पर खरीदकर लाया था। आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ था उसने 3 किलो 596 ग्राम गांजा थोड़ा थोड़ा कर अज्ञात नशा करने वालो को बेच दिया।
पुलिस ने आरोपी सोनल के कब्जे से बरामद गांजा को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी के खिलाफ थाना चांदनी बाग में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर उसे माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया था और नशा सप्लायर आरोपी जुगनू उर्फ विक्की की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सरोहा ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस टीम ने बुधवार को नशा सप्लायर आरोपी जुगनू उर्फ विक्की को शामिल जांच कर गिरफ्तार किया। मामले में आरोपी जुगनू ने माननीय उच्च न्यायायल से अग्रिम जमानत करवाई हुई है। पूछताछ के बाद आरोपी को पुलिस बेल पर छोड़ा गया।

Comments


Leave a Reply