Friday, April 18, 2025
Newspaper and Magzine


चचेरे भाई पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार।

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at April 11, 2025 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 11 अप्रैल 2025, थाना समालखा पुलिस टीम ने गांव पावटी के खेतों में स्थित राखी की ईट फैक्टरी में चचेरे भाई पर चाकू से जानलेवा हमला करने के आरोपी को वीरवार शाम को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान सुनील निवासी पावटी के रूप में हुई।
थाना समालखा प्रभारी सब इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि थाना समालखा में मनोज पुत्र हरिशचंद्र निवासी पावटी ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि उसने अपने खेत में राखी की ईट बनाने की फैक्टरी बना रखी है। 10 अप्रैल को दोपहर करीब 12:30 बजे वह ट्यूबवेल चलाकर बेटे लक्ष्य के साथ ईटों पर पानी का छिड़काव कर रहा था। तभी अचानक से ट्यूबवेल बंद हो गया। ट्यूबवैल उनका चाचा का सांझे में है। वह ट्यूबवेल चलाने के लिए गया जहा बाथरूम के पास चाचा का लड़का सुनील खड़ा था। सुनील ने उस पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। वह जांन बचाकर भागा। आरोपी ने पीछा कर ट्यूबवेल के पास उस पर चाकू से काफी वार किये। चिल्लाने की आवाज सुनकर बेटा लक्ष्य वहा पर आया तो आरोपी ने उसके साथ भी मारपीट की। इसके बाद आरोपी सुनील जांन से मारने की धमकी देकर चाकू सहित मौके से फरार हो गया। परिजन उसको इलाज के लिए समालखा सरकारी अस्पताल में लेकर गए। जहा से बाद में उसे इलाज के लिए पानीपत में प्रेम अस्पताल में दाखिल करा दिया गया। मनोज की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ जानलेवा हमला की विभिन्न धाराओं के तहत थाना समालखा में अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

प्रभारी सब इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पूछताछ में आरोपी सुनील ने जानलेवा हमले की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया उनका व उसके ताऊ का खेत में सांझे का ट्यूबवेल है। ट्यूबवेल के पानी को लेकर उनकी कहासुनी हुई थी। जिसकी रंजिश रखते हुए उसने वीरवार को उक्त वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने शुक्रवार को पूछताछ के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद करने का प्रयास करेंगी।

Comments


Leave a Reply