घर से नगदी चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार. 1 लाख 12 हजार रूपए व एक्टिवा बरामद.
BOL PANIPAT : 21 मार्च 2025, थाना सनौली पुलिस टीम ने नवादा पार गांव में घर से नगदी चोरी करने वाले आरोपी को सनौली नाका पर काबू किया। आरोपी की पहचान टिंकू राम निवासी शामली यूपी के रूप में हुई।
थाना सनौली प्रभारी सब इंस्पेक्टर विनोद ने बताया कि थाना सनौली में सावेज पुत्र नसीम निवासी नवादा पार ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि उनके घर पर शादी की तैयारी चल रही थी। जिसके चलते घर में रंग पेट का काम भी चल रहा है। उसके पिता ने घर पर लोहे के बक्से में 2 लाख 25 हजार रूपए रखे थे। 17 मार्च को सुबह करीब 11 बजे मां व पिता खरीददारी करने के लिए यूपी के कैराना गए थे और वह अपने काम पर चला गया था। उसने 18 मार्च को सामान लाने के लिए पिता से पैसे मांगे तो चैक करने पर घर में रखे पैसे नही मिले। पेंट करने वाला मिस्त्री टिंकूराम निवासी शामली यूपी भी काम पर नहीं आया हुआ था। दूसरे मिस्त्री से पूछताछ करने पर उसने बताया कि टिंकूराम 17 मार्च को दिन में करीब 12 बजे बूआ की मौत होने की बात कहकर छुट्टी कर चला गया था। टिंकूराम अब उनका फोन भी नही उठा रहा। उन्हें शक है की मिस्त्री टिंकूराम ने ही घर से पैसे चोरी किये है। पुलिस ने सावेज की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ थाना सनौली में अभियोग दर्ज कर आरोपी की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
प्रभारी सब इंस्पेक्टर विनोद ने बताया कि थाना सनौली पुलिस टीम ने वीरवार देर शाम को मिली गुप्त सूचना पर आरोपी को सनौली नाका पर नाकाबंदी कर एक्टिवा सहित काबू किया। पूछताछ में आरोपी ने नगदी चोरी करने की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया उसने चोरी किये पैसों में से 89 हजार रूपए की उक्त एक्टिवा खरीद ली। कुछ पैसे खाने पीने में खर्च कर दिए।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक्टिवा व बचे 1 लाख 12 हजार रूपए बरामद कर शुक्रवार को पूछताछ के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया।
Comments