Saturday, April 19, 2025
Newspaper and Magzine


निगम चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से करने को लेकर प्रशासन पूरी तरह से तैयार: निर्वाचन अधिकारी ब्रह्म प्रकाश

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at February 24, 2025 Tags: , , , , ,

-सोमवार को निगम पार्षदों के लिए 13 ने किया नामांकन पत्र दाखिल

-अभी तक मेयर के लिए कोई भी नामांकन पत्र नहीं आया

-22 फरवरी को एक व्यक्ति ने किया था पार्षद के लिए नामांकन दाखिल

BOL PANIPAT, 24 फरवरी, निगम के चुनाव को शांतिपूर्ण व पारदर्शी तरीके से करने को लेकर प्रशासन द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है। नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो गई है।
एसडीएम एवं निर्वाचन अधिकारी ब्रह्म प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि 21 फरवरी से निगम मेयर व निगम पार्षद के नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई थी। अभी तक कुल 14 निगम पार्षदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं। 13 नामांकन सोमवार को व मात्र एक नामांकन पत्र 22 फरवरी को दाखिल किया गया है। मेयर पद के लिए अभी तक किसी ने नामांकन दाखिल नहीं किया है। नामांकन पत्र दाखिल करने का समय 11 से 3 बजे तक निर्धारित है।
निर्वाचन अधिकारी ब्रह्म प्रकाश के अनुसार सोमवार को 13 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। इनमें वार्ड 16 से 1 , वार्ड 2 से 1, वार्ड 4 से 1,वार्ड 6 से 1 , वार्ड 18 से 1 वार्ड 19 से 1 , वार्ड 20 से 1, वार्ड 24 से 4, वार्ड 25 से 1 और वार्ड 26 से 2 उम्मीदवारों ने निगम पार्षद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया।
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मेयर के लिए अभी तक किसी ने कोई नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है। मंगलवार को कुछ लोगों द्वारा नामांकन दाखिल किए जाने की संभावना है।
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नामांकन के लिए पूरी व्यवस्था की गई है ।कर्मचारियों को तैनात किया गया है। अलग से डेस्क बनाया गया है। वे पूरी जानकारी मुहैया करा रहे हैं।

Comments