Sunday, April 27, 2025
Newspaper and Magzine


एंटी नारकोटिक सैल ने नशीले इंजैक्शनो सहित युवक को किया गिरफ्तार

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at March 28, 2025 Tags: , , , , ,

-आरोपी की पहचान चिराग पुत्र ओम प्रकाश वासी नजदीक श्री राम मन्दिर अर्जुन नगर थाना पुराना औधोगिक जिला पानीपत के रुप मे हुई ।

-आरोपी को माननीय अदालत मे पेश करके पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया

BOL PANIPAT पुलिस अधीक्षक पानीपत लोकेन्द्र सिह आईपीएस के मार्गदर्शन मे र्दिनांक-27-03-2025 को एंटी नारकोटिक सैल की पुलिस टीम गस्त व चैकिग के दौरान बस अड्डा गाँव छाजपुर के पास मौजूट थी पुलिस टीम के इन्चार्ज एसआई सतबीर को गुप्त सुचना मिली कि चिराग पुत्र ओम प्रकाश बागी नजदीक श्री राम मन्दिर अर्जुन नगर थाना पुराना ओधोगिक जिला पानीपत नशीला पदार्थ खाने व बेचने का काम करता है। जो आज कैराना उत्तर प्रदेश की तरफ से अपनी काले रंग की एक्टिवा पर नशीला पदार्थ लेकर आयेगा। टीम इन्चार्ज SI सतबीर सिंह ने बस अड्डा कुराड के सामने सनौली पानीपत रोड पर पहुंचकर नाकाबंदी शुरू की तो कुछ देर बाद गुप्त सुचना के अनुसार सनौली की तरफ से एक्टिवा पर सवार एक नौजवान लड़का आता दिखाई दिया जो नजदीक आने पर एक्टिवा चालक सामने खड़ी पुलिस पार्टी व गाड़ी सरकारी को देखकर एकदम घबराया और अपनी एक्टिवा को घुमाने लगा, पुलिस टीम ने शक के आधार पर काबू करके नाम पता पूछा तो युवक ने अपना नाम पता चिराग पुत्र ओम प्रकाश वासी नजदीक श्री राम मन्दिर अर्जुन नगर थाना पुराना ओधोगिक जिला पानीपत बतलाया जो पुलिस टीम ने नियमानुसार कानुनी कार्यवाही अमल मे लाते हुए एक्टिवा की तलाशी ली तो एक्टिवा की डिग्गी में एक काले रंग की पोलोथीन मिली। जो पोलोथीन को SI सतबीर ने खोलकर देखा तो पोलीथीन के अन्दर 2 पैकट इंजेक्शन मिले। जो एक पैकट में 5 इंजेक्शन मिले जो कुल 10 इन्जेक्शन मिले। ड्रग्स कन्ट्रोल अधिकारी से चैक कराया गया ड्रग्स कन्ट्रोल अधिकारी ने चैक करके बताया कि यह इन्जेकशन नशे के है व प्रतिबन्धित हैं। बरामदा इंजैक्शनो बारे आरोपी बारे कोई लाईसेस/परमिट पेश ना कर सका। जो आरोपी के खिलाफ थाना सनौली मे मुकदमा रजिस्टर करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को माननीय अदालत मे पेश करके पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया पुलिस रिमाण्ड के दौरान यह पता लगाया जाएगा कि आरोपी द्वारा बरामदा इन्जैक्शन कहा से लाए गए है ।

Comments