ट्रॉली से टकराकर नीचे गिरे दो युवकों को बस ने कुचला। सड़क हादसे में दोनों की मौत।
BOL PANIPAT : 29 जनवरी 2024, सोमवार देर शाम बस ने दो युवकों को कुचल दिया। यह सड़क हादसा जी टी रोड पर ऑफिसर कॉलोनी से कुछ दूरी पर हुआ। बाइक सवार दोनों युवक पहले हाईवे पर बिना इंडिकेटर ऑन किये खड़ी ट्रॉली से टकराकर नीचे गिरे। जिसके बाद बस के टायर दोनों युवकों के ऊपर से गुजर गए। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक करनाल के रहने वाले थे।
दोनों युवकों के शव जीटी रोड पर पड़े होने की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर सभी आवश्यक कार्रवाई कर शवों को वहां से पुलिस की एंबुलेंस से सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका पंचनामा भर कर शवगृह में रखवा दिया गया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दोनों युवक पानीपत नंबर की ही बाइक पर सवार थे। बाइक का नंबर HR06BD5019 है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक युवक करनाल के कोहंड का रहने वाला था, जबकि दूसरा घरौंडा का निवासी था। दोनों फ्लेक्स बोर्ड का काम करते थे। इसी काम से वह सोमवार को पानीपत आए थे। शाम को काम खत्म कर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया।
Comments