बाल भवन में धूमधाम के साथ मनाया गया तीज का त्यौहार.
-हमारे त्यौहार हमारा कल्चर-आरती दहिया
-तीज त्यौहार हरियाणवी संस्कृति की पहचान – रितु राठी
BOL PANIPAT , 7 अगस्त। पानीपत बाल भवन में तीज का त्यौहार धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया की धर्मपत्नी आरती दहिया रही। विशिष्ट अतिथि के तौर पर आरती दहिया की माता शसुमित्रा गुलिया व समाजसेवी नेहा शर्मा पहुंची। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बाल कल्याण अधिकारी रितु राठी ने की। तीज के कार्यक्रम में बाल भवन में चल रहे प्रोजेक्ट्स ब्यूटी पार्लर कंप्यूटर सिलाई कढ़ाई सेंटर ईंट भट्ठा स्कूल फैशन डिजाइनिंग आर्ट एंड क्राफ्ट की प्रदर्शनी भी लगाई गई।
हमारे त्योहार हमारा कल्चर है – आरती दहिया
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची आरती दहिया ने बच्चों को कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि हमारे त्योहार हरियाणवी संस्कृति को दर्शाते हैं। हम चाहे कितने भी आधुनिक हो जाए लेकिन हमें अपने तीज त्योहारों को नहीं भूलना चाहिए। हमे अपनी जड़ों से जुड़े रहना है। हमारे त्योहार हमारी परंपरा सबसे अलग है। आरती दहिया ने पानीपत बाल भवन की तारीफ करते हुए कहा कि बाल भवन हमेशा अपनी संस्कृति से जुड़े कार्यक्रम समय-समय पर करवाता है ताकि लोग अपनी संस्कृति से जुड़ सके और अपने तीज त्योहारों को याद रख सके। वही मुख्याअतिथि आरती दहिया की माता सुमित्रा गुलिया ने कहा कि हमें अपनी संस्कृति पर गर्व है और हमें अपनी हरियाणवी संस्कृति को कभी भूला नहीं चाहिए तीज त्यौहार जीवन में खुशियां लेकर आते हैं।
तीज त्यौहार हमारी संस्कृति की पहचान- रितु राठी
जिला बाल कल्याण अधिकारी रितु राठी ने कहा कि हमें अपनी संस्कृति से जुड़े रहना चाहिए और हमेशा बाल भवन का मकसद यही रहता है कि अपने कल्चर से लोगों को जोडऩा और इसी वजह से बाल भवन हमेशा इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर करवाता रहता है।
ढोल की थाप पर थिरकी उपायुक्त पत्नी आरती दहिया जिला जिला अधिकारी रितु राठी अन्य मेहमान
तीज को सेलिब्रेट करते हुए उपायुक्त पत्नी आरती दहिया जिला बाल कल्याण अधिकारी रितु राठी, विशिष्ठ अतिथि नेहा शर्मा, प्रोग्राम ऑफिसर रितु रेढू, आरती दहिया के माता सुमित्रा गुलिया ढोल की थाप पर जमकर थिरकी। कार्यक्रम में आये सभी मेहमानों ने झूला झूलकर गीत गाकर तीज का भरपूर आनंद उठाया। कार्यक्रम में पहुँची महिला मेहमानों ने हाथों में मेहंदी भी लगवाई। कार्यक्रम में पहुंची सलम एरिया की महिलाओं को तीज का शगुन दिया गया।
बाल भवन में चल रहे प्रोजेक्ट की लगी प्रदर्शनी
बाल भवन में चल रहे प्रोजेक्ट कंप्यूटर सिलाई कढ़ाई सेंटर ब्यूटी पार्लर ईंट भट्ठा स्कूल, फैशन डिजाइनिंग आर्ट एंड क्राफ्ट बोल संगम डे केयर सेंटर तमाम गतिविधियों की प्रदर्शनी लगाई गई जिसको देखने के लिए जिले भर से छात्र और लोग भारी संख्या में पहुंचे। कार्यक्रम में पहुंची सलम एरिया की महिलाओं को तीज का श्रृंगार वितरित किया गया। कार्यक्रम में आसपास के एरिया से सो महिलाएं इस कार्यक्रम में पहुंची। अंशिका मिगलानी लक्ष्मी शर्मा सुधा झा ने जज की भूमिका निभाई। निर्णायक मंडल ने प्रदर्शनी में प्रथम स्थान कंप्यूटर लैब को दिया दूसरा स्थान ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण को दिया तीसरा स्थान ईंट भट्ठा स्कूल व फैशन डिजाइनिंग को मिला। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रोग्राम ऑफिसर रितु रेढू रीना विनेश समाजसेवी मोनी मेहता स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
Comments