Sunday, October 6, 2024
Newspaper and Magzine


ऑफिस में घुसकर तोड़फोड़ व गंभीर चोट मारने मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at September 27, 2024 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 27 सितम्बर 2024, थाना पुराना औद्योगिक पुलिस ने पीपल मंडी में ऑफिस में घुसकर तोड़फोड व गंभीर चोट मारने मामले में मुख्य आरोपी को वीरवार देर शाम पीपल मंडी से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान आशीष निवासी विराट नगर के रूप में हुई।

थाना पुराना औद्योगिक प्रभारी इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने अपने कई अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। वारदात में शामिल फरार आरोपियों के ठीकानों का पता लगा काबू करने व वारदात में प्रयुक्त डंडे बरामद करने के लिए पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी आशिष को माननीय न्यायालय में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।

यह है मामला

थाना पुराना औद्योगिक में विकास पुत्र मगन सिंह निवासी भारत नगर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह चिकन सप्लायर का काम करता है और कंच्चा कैंप पीपल मंडी में ऑफिस किया हुआ है। उसके ऑफिस के सामाने विराट नगर निवासी सोनू व आशीष मलिक का भी ऑफिस है। 20 सितम्बर की देर शाम करीब 8:30 बजे सोनू व आशीष अपने अपने ऑफिस से शराब पीकर बाहर गली में आकर गाली गलोच कर रहे थे। उसने बीच बचाव कर दोनों की अलग करवा दिया। दोनों की सुलह भी हो गई थी। इसके एक घंटे बाद आशीष अपने कुछ साथियों को लेकर आया और धमकी देते हुए कहने लगा सोनू को बुला दे नही तो हम तुझे जान से मार देंगे। इसके एक घंटे बाद आशीष ने फोन कर ऐसे ही धमकी दी। 21 सितम्बर को आशीष अपने साथ करन व अन्य कई युवकों को साथ लेकर उसके ऑफिस में घुसा और उसके सिर पर रॉड से हमला कर दिया। आरोपियों ने उसके ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिये साथ ही सचिन के ऑफिस के भी शीशे तोड़ दिए। वह जांन बचाकर वहा से भाग लिया। आरोपी ऑफिस में रखे 3 लाख रूपये भी ले गए। विकास की शिकायत पर थाना पुराना औद्योगिक में अभियोग दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी।

Comments


Leave a Reply