Saturday, June 14, 2025
Newspaper and Magzine


सरकार का प्रमुख लक्ष्य देश में अन्न के भंडार भरना व किसानों की पैदावार में बढ़ोतरी करना: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at May 31, 2025 Tags: , , , ,

-केंद्रीय मंत्री के साथ कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा व शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा पहुंचे पानीपत के सिवाह गांव के प्रगतिशील किसान रामप्रताप के खेत में

-केंद्रीय मंत्री ने किसान से आधुनिक सब्जियों के उत्पाद की बारीकियों को जाना

-एक राष्ट्र ,एक कृषि और एक टीम के साथ हो रहा कार्य

BOL PANIPAT , 31 मई। केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत शनिवार को जिले के गांव सिवाह के प्रगति शील किसान रामप्रताप के फार्म का भ्रमण किया व आधुनिक तरीके से किसान द्वारा की जा रही सब्जी की खेती की बारीकियों को जाना।
  केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि किसान अन्न दाता व जीवन दाता है। किसान व्यवस्था का प्रमुख आधार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारा लक्ष्य अन्न के भंडार भरना व किसानों को जागरूक करना है ताकि वह फायदे की खेती कर सके।
    मंत्री ने कहा कि हम किसान के पास जाएंगे तो कृषि नीति प्रभावित होगी। आज कृषि वैज्ञानिक व मंत्री स्वयं  किसान के खेत में पहुंचे है जो बड़े ही हर्ष का विषय है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एक राष्ट्र एक कृषि एक टीम की भावना के साथ कार्य किया जा रहा है। देश में बड़े पैमाने पर किसानों के साथ संवाद किया जा रहा है।
कार्यक्रम में पहुंचने पर अतिरिक्त उपाय डॉक्टर पंकज एसडीएम मनदीप ने बुके देकर मंत्री का अभिनंदन स्वागत किया।  इस मौके पर केंद्रीय मंत्री के साथ कृषि मंत्री हरियाणा श्याम सिंह राणा ,शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा भी उपस्थित रहे।सभी ने किसान के फार्म पर पौधारोपण किया।
  केंद्रीय मंत्री ने किसानों के साथ भी बातचीत की वह किस तरह से खेती में अपनी पैदावार को बढ़ा रहे हैं इस बारे में भी विस्तार से जानकारी ली। किसान रामप्रताप ने मंत्री को ताइवान और थाईलैंड के स्वादिष्ट तरबूज का स्वाद भी लिया। मंत्री ने तीन तरह के रंग बिरंगे तरबूज का जायका लेते हुए कहा कि यह किसान की मेहनत का स्वाद है। उन्होंने तरबूज व अन्य सब्जी की किस्म की पैदावार की जानकारी ली और उसके तरीके के बारे में पूछा।
    केंद्रीय मंत्री ने किसान से फसल की पैदावार के बारे में भी बातचीत की तो किस का सीधा सा जवाब था कि क्वालिटी के हिसाब से रेट मिलता है अच्छी वैरायटी हो तो  अच्छी आमदनी हो जाती है । उन्होंने बताया कि व 26 तरह की किस्मों की खेती करते हैं। वे 7 एकड़ की जमीदार हैं व छह महीने में 21 लाख रूपए की शुद्ध  कमाई विभिन्न फसलों से कर लेते हैं ।

Comments


Leave a Reply