Wednesday, December 4, 2024
Newspaper and Magzine


नवनिर्वाचित छात्र परिषद मंडल को कर्तव्यनिष्ठ रहने की दिलाई शपथ.

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at July 6, 2024 Tags: , , ,

BOL PANIPAT : जी. डी गोयंका पब्लिक स्कूल में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में चेयरमैन अतुल जैन और प्रधानाचार्या ऋतु सिंह ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत करवाई । तत्पश्चात विद्यालय के चारों सदन के विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट करते हुए मुख्य अतिथि को सलामी दी । स्कूल के छात्र छात्राओं ने देशभक्ति गीत और नृत्य की प्रस्तुति दी । इसके बाद प्रधानाचार्या ऋतु सिंह ने छात्र परिषद के प्रतिनिधियों को बैज और सैशे से सम्मानित किया और ईमानदारी व निष्पक्ष भाव से कर्तव्य और जिम्मेदारी निभाने की शपथ दिलाई । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज के विद्यार्थी देश के भावी नेता होते हैं अतः छात्र परिषद की नियुक्ति से बच्चों में उचित निर्णय लेने कुशल नेतृत्व और परस्पर सहयोग की भावना का विकास होता है । कार्यक्रम में कनिष्क को हेडब्वॉय और भावना को हेड गर्ल का खिताब दिया गया । वॉइस हेड गर्ल निष्ठा और वाइस हेड बॉय केशव को चुना गया । जूनियर हेड गर्ल संस्कृति को, जूनियर हेड ब्वॉय सात्विक को, जूनियर वॉइस हेड गर्ल खुशी को, वाइस हेड बॉय दिव्यांश, कल्चरल कैप्टन निष्ठा और नेहा को, वॉइस कल्चर कैप्टन जैस्मिन और स्नेहा को, स्पोर्ट्स कैप्टन मुकुल और नमन को, वॉइस स्पोर्ट्स कैप्टन दिव्यांश मयंक को, ईको कैप्टन सोनाक्षी, सोनी को, एकेडमिक कैप्टन सृष्टि और लक्ष्य बिड्डू को, सलाहकार कृष्णा, प्रियांशी को नियुक्त किया गया । 

अंत में चेयरमैन अतुल जैन ने चयनित छात्र-छात्राओं को पूरी लगन और निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के लिए प्रोत्साहित किया और उनको शुभकामनाएं दी ।

Comments