डी0ए0वी0 पुलिस पब्लिक स्कूल में कक्षा दसवीं एवं 12वीं का परिणाम शानदार रहा
BOL PANIPAT : डी0ए0वी0 पुलिस पब्लिक स्कूल में कक्षा दसवीं एवं 12वीं का परिणाम शानदार रहा। प्रधानाचार्या अनुपमा सिन्हा ने इस उपलब्धि पर बच्चों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने शानदार परिणाम का श्रेय अध्यापकों एवं विद्यार्थियों की कठिन मेहनत को दिया और कहा जहाँ बच्चे खेल क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्कूल की छाप छोड़ रहे हैं, वहीं शिक्षा के क्षेत्र में भी स्कूल का नाम बुलंदियों पर पहुँच रहे हैं। उन्होंने बताया कि कक्षा 12वीं के लिए 276 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी ।
42 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक हासिल किए।
जिसमें स्कूल की TOPPER कला संकाय से रिया 97.8% रही।
विज्ञान संकाय (चिकित्सा) का TOPPER राहुल 97.6% रहा। वाणिज्य संकाय का TOPPER प्रणव जैन 97.6 रहा ।
उन्होंने बताया कि कक्षा दसवीं के लिए 294 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। जिसके अंतर्गत 42 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक हासिल किए। सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों में स्कूल के TOPPER सम्राज्ञी एवं आर्यन 97.2% रहें।
स्कूल के पाँच सर्वाधिक अंक (TOPPER) हासिल करने विद्यार्थी इस प्रकार रहें—
- सम्राज्ञी 97.2%
- आर्यन 97.2%
- लगन 96.6%
- गरिमा 96.6%
- पारुल 96.6%
प्रधानाचार्या अनुपमा सिन्हा ने इस शानदार उपलब्धि पर सभी बच्चों, अभिभावकों एवं अध्यापकों को हार्दिक बधाई थी और सभी को प्रोत्साहित करते हुए जीवन में इसी प्रकार प्रसिद्धि प्राप्त करके जीवन में आगे बढ़ाने के लिए अपना शुभाशीष दिया। इस अवसर पर सुपरवाइजरी हेड अमिता सिंह, नीलम शर्मा और अध्यापक एवं बच्चे मौजूद रहें।
Comments