Friday, April 18, 2025
Newspaper and Magzine


आर्य महाविद्यालय में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का हुआ शानदार आगाज

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at March 21, 2025 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT , शुक्रवार 21 मार्च 2025, आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा शुक्रवार को “यूथ फ़ॉर मॉय भारत एवं यूथ फ़ॉर डिजिटल लिटरेसी” विषय पर 21 से 27 मार्च तक लगाए जा रहे सात दिवसीय आवासीय शिविर का शुभारम्भ आज हवन यज्ञ से हुआ। शिविर के उद्घाटन समारोह की शुरूआत दीप प्रज्वलन और स्वयंसेविका तमन्ना की सरस्वती वंदना से हुई। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने शिविर की शानदार शुरुआत के लिए कॉलेज की एनएसएस इकाई के प्रभारी प्रो विवेक गुप्ता व एनएसएस पीओ डॉ. मनीषा डुडेजा को बधाई दी एवं विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में शिरक़त करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने बताया कि कैसे युवा राष्ट्रीय सेवा योजना के मूल सिद्धांत को अपने जीवन में अपनाकर सफलता हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि एनएसएस द्वारा आयोजित कार्यक्रमों से विद्यार्थियों का समग्र विकास होता है। इस तरह के शिविर से विद्यार्थियों में एकता, अनुशासन, सेवाभाव व भाईचारे की भावना का विकास होता है।
एनएसएस शिविर में महाविद्यालय के प्राचार्य, कार्यक्रम के संयोजक व सभी स्वयंसेवकों ने एकत्रित होकर महाविद्यालय प्रांगण में पौधे भी रोपित किए। स्वयंसेवक नैना, दिशा, अंजलि, वंशिका व शिवांगी ने एनएसएस लोगो व कैम्प के विषय पर बहुत ही आकर्षक रंगोली भी बनाई। साथ ही छात्रा वंशिका और साक्षी ने कविताओं व गीतों के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किए और छात्रा सेजल ने सितार बजा अपनी सुरमई प्रस्तुति दी और सभी का मन मोह लिया। छात्रा वंशिका और शिवांगी ने युगल नृत्य, दिव्य ने सोलो नृत्य, प्रीति, तान्या, ख़ुशी, ट्विंकल और सिमरन ने थीम पर नृत्य प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी।
वहीं, शाम के सत्र में आदर्श सेवा सोसाइटी नामक एनजीओ से पहुंचे डॉ. पारस और नवीन ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। डॉ. पारस ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हमे प्रतिदिन व्यायाम पर कम से कम एक घंटा जरूर बिताना चाहिए, खूब पानी पिन चाहिए और संतुलित आहार लेना चाहिए। उन्होंने छात्रों से यह भी कहा कि सर्वाइकल और पीठ दर्द जैसी समस्याओं से बचने के लिए हमे पढ़ाई करते समय सही मुद्रा बनाए रेखन बेहद आवश्यक है। साथ ही उन्होंने छात्रों को कृत्रिम प्रोटीन और स्टेरॉयड से बचने के लिए भी तरीके बताए और डॉ. पारस ने छात्रों को गर्दन और पीठ दर्द के लिए कंधे उचकाने और अन्य व्यायाम के तरीके भी सिखाए। उन्होंने कहा की उनका एनजीओ समय-समय पर सेमाजसेवा के कार्यों में अग्रसर रहकर बहुत से विशाल रक्तदान और चिकित्सा शिविर आयोजित करता है जिससे की हमारे समाज में आपसी सोहार्द की भावना बनी रहे।
इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी प्रो. विवेक गुप्ता ने एनएसएस गतिविधियों की वार्षिक रिपोर्ट एक डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से प्रस्तुत की। कार्यक्रम का मंच संचालन स्वयंसेवक तान्या गर्ग और ख़ुशी ने किया। इस अवसर पर डॉ. नेहा बंसल व अन्य स्टॉफ सदस्य मौजूद रहे।

Comments