गोदाम से मूर्तियों में लगने वाले मोती चोरी करने वाला चोर व मोती खरीदने वाला आरोपी गिरफ्तार.
BOL PANIPAT : 01 जून 2025, थाना तहसील कैंप पुलिस टीम ने गोदाम से मूर्तियों में लगने वाले मोती चोरी करने वाले और चोरी के मोती खरीदने वाले आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान दिवाकर निवासी वधावाराम कॉलोनी व सन्नी निवासी देशराज कॉलोनी के रूप में हुई है।
थाना तहसील कैंप प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव ने बताया कि उनकी टीम को शनिवार को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि संदिग्ध किस्म का एक युवक सलारगंज गेट के पास किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर युवक को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपनी पहचान दिवाकर पुत्र जरनैल सिंह निवासी वधावाराम कॉलोनी के रूप में बताई। गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने 30 मई की रात डीआरएम स्कूल के पास स्थित एक गोदाम से मूर्तियों में लगने वाले मोतियों से भरा एक कट्टा चोरी करने की वारदात को अंजाम देना स्वीकारा। चोरी की वारदात बारे थाना तहसील कैंप में देशराज कॉलोनी निवासी अजीत तिवारी पुत्र रमेश तिवारी की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया उसने गोदाम से चोरी किया मूर्तियों में लगने वाले मोतियों से भरा कट्टा देशराज कॉलोनी निवासी सन्नी को 3 हजार रूपए में बेचकर पैसे खर्च कर दिए। पुलिस ने आरोपी सन्नी को देशराज कॉलोनी से गिरफ्तार किया। आरोपी सन्नी के कब्जे से मूर्तियों में लगने वाले मोतियों से भरा कट्टा बरामद किया।
पूछताछ में आरोपी दिवाकर ने बताया वह नशा करने का आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ी तो उसने चोरी की उक्त वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से गौदाम से चोरी किया मूर्तियों में लगने वाले मोतियों से भरा कट्टा बरामद कर रविवार को पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।
यह है मामला
थाना तहसील कैंप में देशराज कॉलोनी निवासी अजीत तिवारी पुत्र रमेश तिवारी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि डीआरएम स्कूल के पास उसका तिवारी फोटो फ्रेम के नाम से गोदाम है। 30 मई की रात अज्ञात चोर गोदाम से मूर्तियों में लगने वाले मोती चोरी कर ले गया। थाना तहसील कैंप में अजीत तिवारी की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
Comments