जिले में चारों विधानसभा क्षेत्र का मतदान प्रतिशत 68.80 रहा.
-पुरुषों का मतदान प्रतिशत 70.15 व महिलाओं का मतदान प्रतिशत 67.28 रहा
-समालखा विधान सभा क्षेत्र का मतदान प्रतिशत ज्यादा रहा व पानीपत शहरी का अन्य दो से कम रहा
-उपायुक्त ने सफल मतदान के लिए जिले के लोगों को अधिकारियों व पोलिंग पार्टी को बधाई दी
BOL PANIPAT ,6 अक्टूबर। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर वीरेंद्र कुमार दहिया ने सफल मतदान के लिए पोलिंग पार्टी सदस्य अधिकारियों कर्मचारियों व आम मतदाता को बधाई दी।
उपायुक्त ने बताया कि इस विधानसभा के चुनाव में पानीपत ग्रामीण से विधान सभा क्षेत्र से 107949 पुरुष व 92695 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया इस विधानसभा क्षेत्र में 69.34 कुल मतदान प्रतिशत रहा। उपायुक्त ने बताया कि पानीपत शहरी विधानसभा क्षेत्र से 798 72 पुरुष व 66670 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया । इस विधानसभा क्षेत्र का कुल मतदान प्रतिशत 62.2 रहा। उपायुक्त ने बताया कि इसराना विधानसभा क्षेत्र सुरक्षित में 69831 पुरुष मतदाताओं ने व 59053 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जो की मतदान प्रतिशत 70.20 रहा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि समालखा विधानसभा क्षेत्र में 91549 पुरुष मतदाताओं ने व 76548 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जो की 73.23 रहा।
उपायुक्त ने बताया कि विधानसभा के चुनाव में चारों विधानसभा क्षेत्र में 70.15 पुरुषों का मतदान प्रतिशत रहा व 67.2 8 महिलाओं का मतदान प्रतिशत रहा। इसमे 29.41 ट्रांसजेंडर का मतदान प्रतिशत रहा। जिले की चारों विधानसभा क्षेत्र का मतदान प्रतिशत 68.80 रहा।
Comments