Tuesday, June 17, 2025
Newspaper and Magzine


बच्ची का अपहरण कर हत्या करने का इनामी आरोपी गिरफ्तार।

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at May 19, 2025 Tags: , , , , ,

-आरोपी को पकड़ने के लिए उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था।

BOL PANIPAT : 19 मई 2025, पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए पानीपत पुलिस ने किला थाना क्षेत्र से बच्ची का अपहरण कर हत्या करने के इनामी आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान रामनगर निवासी संदीप के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए उस पर 25 हजार रूपए का इनाम घोषित किया था।

उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश वत्स ने सोमवार को जिला सचिवालय स्थित पुलिस विभाग के सभागार में प्रैसवार्ता में बताया कि आरोपी संदीप निवासी रामनगर को सीआईए थ्री पुलिस टीम ने कुरूक्षेत्र स्थित ब्रहम सरोवर से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने बच्ची का अपहरण कर हत्या करना स्वीकारा। आरोपी मूल रूप से मुजफ्फरनगर के डुंगरपुर गांव का निवासी है और हाल में राम नगर में अपने पिता व भाई के साथ रहता था। आरोपी शहर में ई रिक्शा चलाता था। उसका पिता व भाई बच्ची के घर के नजदीक फॉस्ट फूड व सब्जी की रेहड़ी लगाते हैं। आरोपी ने यहीं से बच्ची का अपहरण किया था।

उप पुलिस अधीक्षक सतीश वत्स ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह 10 मार्च की सायं बच्ची को सेक्टर 24 में मेला दिखाने के बहाने बहला फुसलाकर ई रिक्शा में बैठाकर ले गया था। मेले में थोड़ी देर घुमाने के बाद काला आंब पर ले गया। यहा बच्ची के साथ दुराचार का प्रयास किया। इसमें कामयाब नहीं हुआ तो आरोपी ने मुंह व नाक दबाकर बच्ची की हत्या कर दी। आरोपी ने अगले दिन सुबह शव को रिफाइनरी के पास दिल्ली पैरलल नहर में फैक दिया और इसके बाद फरार हो गया था।
पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया बच्ची की हत्या करने के बाद वह पुलिस पकड़ से बचने के लिए कांशी, प्रयागराज, दिल्ली व कुरूक्षेत्र में धार्मिक स्थलों पर छुपकर रहा।

पुलिस टीम ने प्रारंभिक पूछताछ के बाद सोमवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ करने के साथ ही वारदात में प्रयुक्त ई रिक्शा बरामद करने का प्रयास करेंगी।

यह है मामला

किला थाना में थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था वह चार बच्चों का पिता है। उसकी 10 वर्षीय बेटी 10 मार्च को साय करीब 5 बजे घर से गायब हो गई। उन्होंने बच्ची की अपने स्तर पर तलाश की, जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। शिकायत पर थाना किला में बीएनएस की धारा 140(3) के तहत अभियोग दर्ज पुलिस टीम बच्ची की तलाश में जुट गई थी।
13 मार्च को सोनीपत पुलिस ने सिटावली गांव के पास नहर में एक बच्ची का शव बरामद किया था। शव की पहचान पानीपत से गुमशुदा बच्ची के रूप में हुई थी। दर्ज मामले में बीएनएस की धारा 103(1), 238, 74 व पॉक्सो एक्ट इजाद की गई थी।

उप पुलिस अधीक्षक सतीश वत्स ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर विजय कुमार की टीम को आरोपी को पकड़ने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। आरोपी की पहचान होने पर पुलिस टीम आरोपी को पकड़ने के लिए उसके संभावित ठिकानों पर लगातार दंबिश दे रही थी। आरोपी पुलिस पकड़ से बचने के लिए ठिकानों बदल कर छुपकर रह रहा था। गत दिनों पुलिस महानिदेशक हरियाणा की और से पानीपत पुलिस की अनुसंशा पर आरोपी पर 25 हजार रूपए का इनाम घोषित किया गया था।

Comments