जिले के औद्योगिक संस्थानों में आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन के साथ मिलकर औद्योगिक संगठन लेंगे हाइड्रोलिक गाड़ी।
-गाड़ी के प्रबंधन का जिम्मा अग्निशमन विभाग के पास रहेगा।
-आग बुझाने के लिए उपयोग की जाने वाली फोम भी औद्योगिक संगठन मिलकर खरीदेंगे और अग्निशमन विभाग को उपलब्ध कराएंगे।
BOL PANIPAT , 3 सितंबर। जिला प्रशासन के साथ औद्योगिक संगठन मिलकर आज जीने की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी तौर पर कदम उठाएंगे और इसके लिए जिला प्रशासन के साथ मिलकर औद्योगिक संगठन द्वारा हाइड्रोलिक गाड़ी खरीदने का भी प्रावधान किया जाएगा। उपायुक्त डॉक्टर वीरेंद्र कुमार दहिया की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला सचिवालय के सभागार में हुई बैठक में विभिन्न औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर यह फैसला लिया गया कि जिला में औद्योगिक क्षेत्र में लगातार आगजनी की घटनाएं बढ़ रही हैं जिसको देखते हुए शहर में हाइड्रोलिक गाड़ी की प्राथमिकता के साथ आवश्यकता है। इसी को देखते हुए उपायुक्त ने सभी के साथ मंत्रणा की और सर्व सम्मति से फैसला लिया गया कि जिला प्रशासन के साथ मिलकर विभिन्न औद्योगिक संगठन हाइड्रोलिक गाड़ी को खरीदेंगे और इसे अग्निशमन विभाग को सौंपेंगे ताकि आग लगने पर उस पर समय रहते काबू पाया जा सके।
उपायुक्त डॉक्टर वीरेंद्र कुमार दहिया ने बैठक में यह भी निर्देश दिए कि अग्निशमन विभाग की सभी गाडिय़ों के पानी के पाइपों को दुरुस्त किया जाएगा और यह काम विभाग मुख्यालय स्तर पर करवाएगा। इसके साथ-साथ बैठक में चर्चा के बाद यह भी निर्णय लिया गया कि विभिन्न औद्योगिक क्षेत्र में अग्निशमन विभाग की गाड़ी को आग बुझाने के लिए पानी की तत्काल प्रभाव से आवश्यकता होती है। जिसके लिए विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग पॉइंट भी बनाए जाएंगे जहां से आवश्यकता पडऩे पर तुरंत प्रभाव से पानी भी लिया जा सके और उसका उपयोग आगजनी की घटना को रोकने के लिए किया जा सके। बापौली इंडस्ट्री एसोसिएशन की ओर से भी बात रखे जाने पर संगठन के प्रतिनिधियों ने कहा कि वह भी बापौली क्षेत्र में एक गाड़ी खरीद कर अग्निशमन विभाग को देंगे और इसके रखरखाव और चलाने के जिम्मेदारी भी अग्निशमन विभाग करेगा ताकि बापौली क्षेत्र में आग की घटना पर होने पर उस पर तुरंत काबू पाया जा सके। बैठक में अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ एसडीएम ब्रह्मप्रकाश उद्योग विभाग की संयुक्त निदेशक क्षितिज कपूर, उद्योगपति विनोद धमीजा, रमेश वर्मा विभू पालीवाल इत्यादिपि उपस्थित रहे।
Comments