Monday, June 16, 2025
Newspaper and Magzine


अवैध हथियारों सहित दो आरोपी गिरफ्तार. 2 देसी पिस्तौल व 2 जिंदा रौंद बरामद.

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at June 3, 2025 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 3 जून 2025,एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस टीम ने समालखा के नजदीक जीटी रोड पर निरंकारी सत्संग भवन के पास एक्टिवा सवार दो युवकों को अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से एक देसी पिस्तौल 315 बौर, एक देसी पिस्तौल 12 बौर व दो जिंदा रौंद बरामद हुए है। आरोपियों की पहचान सोनीपत के सरगथल गांव निवासी आरोपी कृष उर्फ हन्नी व जाहरी गांव निवासी आरोपी सौरभ के रूप में हुई है।

एंटी नारकोटिक्टस सेल प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सरोहा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री भूपेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस की टीम सोमवार को गश्त के दौरान जीटी रोड पर सत्संग भवन के पास थी। टीम को तभी गन्नौर की और से दो युवक एक एक्टिवा पर आते हुए दिखाई दिए। युवक पास आने पर पुलिस टीम को देखकर एकदम से एक्टिवा को वापिस मोड़ने लगे। पुलिस टीम ने शक के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए मौके पर ही दोनों युवको को काबू किया। पूछताछ में उन्होंने अपनी पहचान कृष उर्फ हन्नी पुत्र फूल कुमार निवासी सरगथल व सौरभ पुत्र बिजेंद्र निवासी जाहरी सोनीपत के रूप में बताई। तलाशी लेने पर आरोपी कृष की पेंट की जेब से 315 बोर का एक देसी पिस्तौल, एक जिंदा रौंद व आरोपी सौरभ की लोअर की जेब से 12 बोर का एक लोडेड देसी पिस्तौल बरामद हुआ। बरामद लोडेड देसी पिस्तौल को पुलिस ने अनलोड किया।

प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सरोहा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ थाना समालखा में आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पूछताछ की तो आरोपियों ने पुलिस को बताया उन दोनों को अवैध हथियार रखने का शौक है। पूछताछ में खुलासा हुआ आरोपी कृष उर्फ हन्नी बरामद दोनों देसी पिस्तौल व जिंदा रौंद करीब 3 महीने पहले उत्तराखंड के रूड़की में एक युवक से 15 हजार रूपए में खरीदकर लाया था। आरोपी ने एक देसी पिस्तौल व जिंदा रौंद सोनीपत के जाहरी गांव निवासी अपने साथी आरोपी सौरभ को दे दिया था।

पुलिस ने मंगलवार को पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से आरोपी सौरभ को न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया व आरोपी कृष उर्फ हन्नी को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी सौरभ से गहनता से पूछताछ करने के साथ ही अवैध असला सप्लायर के ठीकानों का पता लगा काबू करने का प्रयास करेगी।

दोनों आरोपियों का पहले भी आपराधिक रिकार्ड रहा है। आरोपी करिश उर्फ हन्नी चोरी के एक मामले में वर्ष 2023 में अंबाला बाल सुधार गृह से बाहर आया था। चोरी की वारदात के समय आरोपी नाबालिग था। आरोपी सौरभ आर्म्स एक्ट के मामले में फरवरी 2025 में दिल्ला जेल से बेल पर बाहर आया था।

Comments


Leave a Reply