महिला सहित दो आरोपी अवैध शराब सहित गिरफ्तार।
BOL PANIPAT : 29 मई 2025, पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्करी व खुर्दो पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत बुधवार को थाना शहर व थाना पुराना औद्योगिक पुलिस की टीम ने अलग अलग स्थान से महिला सहित दो आरोपियों को अवैध शराब की तस्करी करते व बेचते गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 90 बोतल देसी अवैध शराब बरामद हुई है।
उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश वत्स ने बताया कि थाना शहर पुलिस की एक टीम बुधवार को गश्त के दौरान पचरंगा बाजार में थी। तभी टीम को गुप्त सूचना मिली की एक युवक बजाज डिस्कवर बाइक पर अवैध शराब लेकर आ रहा है। सूचना को पुख्ता मानते हुए टीम पचरंगा बाजार में वाल्मीकि बस्ती के पास पहुंची। टीम को सामने से एक युवक बाइक की सीट पर पीछे प्लास्टि कट्टे रखे हुए आता दिखाई दिया। युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान गांव पगरा जिला समस्तीपुर बिहार हाल अर्जुन नगर निवासी अमित पुत्र मनोज के रूप में बताई। बाइक पर रखे प्लास्टिक कट्टों की तलाशी ली तो अवैध शराब बरामद हुई। बरामद अवैध शराब की गिनती करने पर 12 बोतल, 24 अध्धे व 96 पव्वे देसी शराब मार्का रसीला संतरा पाई गई। आरोपी के खिलाफ थाना शहर में एक्साइज एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने वीरवार को पूछताछ के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।
इसी प्रकार थाना पुराना औद्योगिक पुलिस टीम ने गश्त के दौरान मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर बतरा कॉलोनी में सरस्वती स्कूल के पास सार्वजनिक स्थान पर अवैध शराब बेच रही महिला को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया। मौके पर आरोपी महिला के कब्जे से 13 बोतल, 33 अध्धे व 50 पव्वे देसी अवैध शराब मार्का रसीला संतरा बरामद हुई। महिला आरोपी के खिलाफ थाना पुराना औद्योगिक में एक्साइज एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी महिला को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।
Comments