Saturday, June 14, 2025
Newspaper and Magzine


लूट, स्नेचिंग व दो पहिया वाहन चोर गिरोह के दो आरोपी काबू. 6 वारदातों का खुलासा, 1 बाइक, 1 एक्टिवा व 6 मोबाइल फोन बरामद।

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at May 29, 2025 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 29 मई 2025, पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए वन पुलिस टीम ने लूट, स्नेचिंग व दो पहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर गिरोह के दो आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों की पहचान रिसालू निवासी साहिल व एकता विहार कॉलोनी निवासी कर्ण के रूप में हुई है। आरोपियों से लूट, स्नेचिंग व दो पहिया वाहन चोरी की 6 वारदातों का खुलासा हुआ है।

सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि उनकी टीम को बुधवार शाम को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि संदिग्ध किस्म के दो युवक एक स्पलेंडर बाइक पर सवार होकर देवीलाल पार्क के पास घूम रहे है। जो किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। टीम ने दबिश देकर दोनों युवकों को हिरासत में लिया। युवकों ने अपनी पहचान रिसालू निवासी साहिल पुत्र राजेंद्र व एकता विहार कॉलोनी निवासी कर्ण पुत्र बुधपाल के रूप में बताई। पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने उक्त बाइक 22 मई की देर रात चौटाला रोड पर एक युवक से लूट करना स्वीकारा। बाइक लूट की वारदात बारे थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में यूपी के शामली के बिंदडा गांव निवासी विक्रमपाल पुत्र फगन सिंह की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
पूछताछ में खुलासा हुआ दोनों आरोपियों ने बाइक सवार युवक से सिवाह बस स्टेंड तक लिफ्ट मांगी, युवक ने चौटाला रोड पहुंचने पर शौच करने के लिए बाइक रोकी तो दोनों आरोपी उससे बाइक व 500 लूट कर फरार हो गए थे।

प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने अपने दो अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर लूट, स्नेचिंग व दो पहिया वाहन चोरी की पांच अन्य वारदातों का अंजाम देना स्वीकार किया। वारदातों बारे संबंधित थाना में अभियोग दर्ज है। चोरी की एक एक्टिवा व स्नेच किए 6 मोबाइल फोन आरोपियों ने बाबरपुर गंदा नाला के पास बंद फैक्टरी में छुपा रखे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों की निशानदेही पर एक्टिवा व मोबाइल फोन बरामद किये।

पूछताछ में आरोपी साहिल ने पुलिस को बताया कि वह नशा करने के आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ने पर साथी आरोपी कर्ण व फरार अन्य दो साथी आरोपियों के साथ मिलकर एकाएक कर लूट, स्नेचिंग व दो पहिया वाहन चोर की उक्त वारदातों को अंजाम दिया। आरोपी साहिल का पहले भी आपराधिक रिकार्ड रहा है। उस पर वाहन चोरी के 4 मामले दर्ज है। आरोपी करीब एक साल पहले जेल से जमानत पर बाहर आया था।

प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से लूट व चोरी की एक बाइक, एक एक्टिवा व स्नेच किए 6 मोबाइल फोन बरामद कर वीरवार को पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया।

निम्न वारदातों का खुलासा हुआ

20 अप्रैल की देर रात रिफाइनरी रोड पर ददलाना के पास नीलकंठ धर्मकांटा का शटर खुलवाकर तैनात कर्मी की डंडे से पिटाई कर मोबाइल फोन व 2500 रूपए की नगदी लूटी। थाना सदर में धर्मकांटा के मालिक तिलक राज निवासी घरौंडा की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।

22 मई की देर रात बाइक सवार युवक से लिफ्ट लेकर चौटाला रोड पर उसकी स्पलेंडर बाइक लूटी। थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में यूपी के शामली के बिंदडा गांव निवासी विक्रमपाल पुत्र फगन सिंह की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।

10 मई को पीपल वाली गली में गुप्ता फैक्टरी के पास पैदल जा रहे एक श्रमिक से मोबाइल फोन छीना। थाना चांदनी बाग में गांव शंकर गांज झींझक जिला कानपुर यूपी हाल इंडो फार्म निवासी कन्हैया चक्रवर्ती की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।

20 मई की रात सेक्टर 25 पार्ट टू में घर के बाहर से एक एक्टिवा चोरी की। थाना चांदनी बाग में अंजू नागपाल निवासी सेक्टर 25 पार्ट टू की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।

2 मार्च की रात सेक्टर 25 पार्ट टू में घर के बाहर से एक एक्टिवा चोरी की। थाना चांदनी बाग में गगनदीप बठला निवासी सेक्टर 25 की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।

21 अप्रैल की रात सेक्टर 29 में बाइक सवार युवक से मारपीट कर मोबाइल फोन व स्मार्ट वॉच छीनी। मोबाइल के कवर में 2 हजार रूपए कैश भी था। थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में गांव चांद चोर, जिला समस्तीपुर बिहार हाल किरायेदार सिवाह निवासी नितीश की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।

Comments