मोबाइल फोन स्नेचिंग करने के दो आरोपी गिरफ्तार. मोबाइल व वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद.
BOL PANIPAT : 23 फरवरी 2025, सीआईए थ्री पुलिस टीम ने थाना सेक्टर 13/17 क्षेत्र में पैदल जा रहे युवक से मोबाइल फोन छीनने वाले दो आरोपियों को शनिवार देर शाम सेक्टर 24 उझा रोड से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान सूरज निवासी कचरोली व सौरभ निवासी बाबरपुर के रूप में हुई।
सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि शनिवार को उनकी टीम को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली की सेक्टर 24 उझा रोड पर संदिग्ध किस्म के दो युवक एक बाइक पर सवार होकर घूम रहे है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर दोनों युवकों को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान सूरज पुत्र सतपाल निवासी कचरोली व सौरभ पुत्र सुरेंद्र निवासी बाबरपुर के रूप में बताई।
गहनता से पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने उक्त बाइक पर सवार होकर 1 नवंबर 2024 की शाम थाना सेक्टर 13/17 क्षेत्र में पैदल जा रहे एक युवक से मोबाइल फोन छीनने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। मोबाइल के कवर में 1 हजार रूपए कैश भी था।
मोबाइल स्नेचिंग की उक्त वारदात बारे थाना सेक्टर 13/17 में कमलेश पुत्र मनोराम निवासी जोगिया पाठक बस्ती उत्तर प्रदेश हाल किराएदार बाबरपुर मंडी की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने छिने गए मोबाइल के कवर में मिले 1 हजार रूपए खाने पीने में खर्च कर दिए। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से छिन गया मोबाइल फोन व वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद कर रविवार को पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया।
Comments