सार्वजनिक स्थान पर हुडदंग करते दो युवक गिरफ्तार.
BOL PANIPAT : 03 मार्च 2025, थाना सदर पुलिस टीम ने सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुडदंग कर रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान अनिल निवासी महमदपुर व अनलि निवासी बड़ी रजापुर के रूप में हुई।
थाना सदर प्रभारी इंस्पेक्टर हरनारायण ने बताया कि पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के निर्देशानुसार जिला पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर हुड़दग बाजी करने वालों पर नकेल कसने के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत रविवार को थाना सदर पुलिस टीम की टीम गश्त के दौरान महमदपुर गांव में सरकारी स्कूल के पास मौजूद थी। इसी दौरान पुलिस टीम को शराब ठेके के पास लोगों की भी दिखाई दी। वहा जाकर देखा तो दो युवक नशे की हालत में सड़क के बीचो बीच गुथम गुथा होकर हंगामा कर रहे थे। जिससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। पुलिस टीम ने दोनों युवकों को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान अनिल पुत्र पपू निवासी महमदपुर व अनिल पुत्र शर्माराम निवासी बड़ी रजापुर के रूप में बताई।
प्रभारी इंस्पेक्टर हरनारायण ने बताया कि दोनों युवक शराब पीकर सड़क बीच हुड़दंग कर आमजन के लिए परेशानी उत्पन्न कर रहे थे। गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना सदर में बीएनएस की धारा 194(2) व एक्साइज एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई। पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को पुलिस बेल पर छोड़ा गया।
Comments