“नशा मुक्त भारत पखवाड़ा” के तहत खुखराना स्थित श्री सीमेंट प्लांट पर ट्रक ड्राइवरों को नशे के दुष्परिणामों बारे जानकारी देकर जागरूक किया.
नशा करके ड्राइविंग करना अपने साथ-साथ दूसरों की जान को भी खतरे में डालना है: थाना पुराना औद्योगिक प्रभारी इंस्पेक्टर हुसैन
BOL PANIPAT : 22 जून 2024, समाज को नशा मुक्त करने के उद्देश्य से हरियाणा पुलिस द्वारा प्रदेश में 12 से 26 जून तक नशे के खिलाफ “नशा मुक्त हरियाणा पखवाड़ा अभियान चलाया गया है। जिले में अभियान के सफल आयोजन के लिए पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों, थाना प्रबंधक व चौकी इंचार्जों को विशेष दिशा निर्देश दिए हुए है।
अभियान के तहत शनिवार को थाना पुराना औद्योगिक प्रभारी इंस्पेक्टर जाकिर हुसैन ने टीम के साथ खुखराना गांव के पास स्थित श्री सीमेंट प्लांट पर ट्रक ड्राइवरों को नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी देकर जागरूक किया।
इंस्पेक्टर जाकिर हुसैन ने बताया कि नशा एक अभिशाप है। इस अभिशाप को जड़ से खत्म करने के लिए समाज के सभी लोगों को एकजुट होकर आवाज उठानी होगी। नशा व्यक्ति के शरीर के लिए तो हानिकारक है ही, साथ में यह अपराध करने का मुख्य कारण भी बनता है। जो व्यक्ति नशा करने लग जाता है तो वह नशा पूर्ति के लिए पैसे ना होने पर आपराधिक वारदातों को अंजाम देने लग जाता है।
उन्होंने बताया कि नशे का सड़क दुर्घटना होने में भी एक अहम कारण है। आजकल काफी लोग विभिन्न प्रकार का नशा करके गाड़ी चलाते हैं जो अपनी जान के साथ-साथ दूसरे व्यक्ति की जान के लिए भी खतरा पैदा करते हैं और कई बार तो अपनी जान से हाथ भी धो बैठते हैं। इसलिए कभी भी नशा करके ड्राइविंग ना करें। इस दौरान ड्राइवरों को नशा ना करने की शपथ भी दिलाई।
Comments