Monday, April 28, 2025
Newspaper and Magzine


हथियार के बल पर बाइक लूटने वाले गिरोह का आरोपी गिरफ्तार: बाइक बरामद

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at March 21, 2025 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 21 मार्च 2025, सीआईए वन पुलिस टीम ने बापौली में हथियार के बल पर बाइक लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के आरोपी को लूटी गई बाइक सहित गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान अनमोल उर्फ अर्जुन निवासी कंजर हेडी शामली यूपी के रूप में हुई। बापौली में 17 मार्च की देर रात अवनीश निवासी गोयला खुर्द से बाइक लूट की वारदात को अंजाम दिया था।

सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि उनकी टीम को वीरवार देर शाम को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली बापौली में गोयला खुर्द रोड पर संदिग्ध किस्म का एक युवक बाइक पर सवार होकर किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिरार में घूम रहा है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान अनमोल उर्फ अर्जुन पुत्र सुनील निवासी कंजर हेडी शामली यूपी के रूप में बताई।
गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपने तीन अन्य साथी आरोपी महताब निवासी किरठल मेरठ यूपी हाल बबैल रोड, सन्नी उर्फ बाबा निवासी किरठल मेरठ व चिराग निवासी नांगल यूपी के साथ मिलकर 17 मार्च की देर रात बापौली में एक युवक से हथियार के बल पर उक्त बाइक लूटने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।
बाइक लूट की उक्त वारदात बारे थाना बापौली में अवनीश पुत्र राजेंद्र निवासी गोयला खुर्द की शिकायत पर अभियाग दर्ज है।

प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह और वारदात में शामिल फरार उसके तीनों साथी आरोपी नशा करने के आदी है। चारों आरोपियों ने करीब 5 दिन पहले बबैल रोड पर आरोपी महताब के कमरे पर बैठकर बाइक लूट की साजिश रची। वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपी महताब व सन्नी उर्फ बाबा यूपी से 2 देसी पिस्तौल व 8 जिंदा रौंद खरीदकर लाए। 17 मार्च की देर रात चारों आरोपी एक बाइक पर सवार होकर बापौली गांव में पहुंचे। आरोपी महताब व सन्नी उर्फ बाबा को करीब 100 गज पहले बाइक से उतार दिया। दोनों आरोपियों को बैकअप के लिए वहा खड़ा किया था। आरोपी अनमोल व चिराग ने सामने से आए बाइक सवार युवक को रूकवाया और युवक को देसी पिस्तौल के बट से चोट मारकर उसकी बाइक लूट कर फरार हो गए थे।

आरोपी का पहले भी आपराधिक रिकार्ड रहा है
प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि आरोपी अनमोल उर्फ अर्जुन का पहले भी आपराधिक रिकार्ड रहा है। आरोपी के खिलाफ यूपी में हत्या, लूट व स्नैचिंग की वारदातों के आधा दर्जन के करीब मामले दर्ज है। आरोपी यूपी के बावरी थाना हिस्ट्रीसीटर भी है।

प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि आरोपी के कब्जे से लूटी गई बाइक बरामद कर शुक्रवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से वारदात में प्रयुक्त देसी पिस्तौल, जिंदा रौंद बरामद करने व वारदात में शामिल फरार आरोपियों के ठीकानों का पता लगा काबू करने का प्रयास करेंगी।

Comments