Thursday, April 17, 2025
Newspaper and Magzine


नवनिर्वाचित मेयर एवं पार्षदगण का स्वागत और शहीदी दिवस कार्यक्रम का भव्य आयोजन।

By LALIT SHARMA , in SOCIAL , at March 23, 2025 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT :  पाइट संस्कृति स्कूल सेक्टर 25 में  सर्वप्रथम हवन करके  आहुति दी तत्पश्चात  दीप प्रज्वलन करके शहीदों को नमन किया , पानीपत के नगर निगम के चुनाव में नवनिर्वाचित मेयर एवं सभी पार्षद गणों का भव्य स्वागत पाइट प्रांगण में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री  महीपाल ढांडा  ,मेयर कोमल सैनी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के प्रतिनिधि गजेंद्र सलूजा, रामनिवास गुप्ता, सियाराम गुप्ता, नरेश सिंगला,  हरिओम तायल,   विनोद खंडेलवाल इत्यादि ने दीप प्रज्वलन करके शहीदों के बलिदान एवं उनकी जीवन शैली को याद किया और उन महान विभूतियों को नमन किया, आज के कार्यक्रम में सर्व संगठन सेवा संस्थान के  मुख्य संरक्षक   हरिओम तायल ने सभी अतिथियों एवं समाज सेवियों का हार्दिक अभिनंदन किया, तत्पश्चात  मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा, मेयर कोमल सैनी, केंद्रीय मंत्री प्रतिनिधि गजेंद्र सलूजा एवं सभी पार्षद गणों का फूल माला, पटका, पगड़ी और मोमेंटो द्वारा स्वागत किया, साथ ही मुख्य अतिथि ने तीन-चार बातें बहुत ही अच्छी बताई की सभी पार्षद गण अपनी डायरी में कार्य नोट करते रहें सभी समाज सेवी लोगों के साथ बैठकर के चर्चा करते रहे और अपनी टीम में वार्ड वाइज सभी पार्षद भाई समाज सेवी लोगों को साथ लेकर एक अच्छी टीम खड़ी करें जो की ऐसी कमेटी बने जिसमे  शहर के स्वच्छता एवं शहर की मूलभूत समस्याओं का समाधान हेतु लिखित में चर्चा करें और स्थानीय सरकार राज्य सरकार तक अपनी बात पहुंचाएं। मंत्री महीपाल  ढांडा ने पूर्ण रूप से आश्वस्त किया कि जब कोई विचार लिखित में और समाज सेवी लोगों के साथ बैठकर के सभी बुद्धिजीवी लोग एक मत होकर कोई कार्य को करने का संकल्प लेंगे तो निश्चित ही वह कार्य पूर्ण होने में समय नहीं लगेगा और सभी पानीपत वासियों से मंत्री महीपाल  ढांडा  ने अपील करते हुए कहा  केवल सरकार और नगर निगम प्रशासन की जिम्मेदारी ही नहीं है यह प्रत्येक नागरिक प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी  भी है अगर पानीपत को स्वच्छ और स्वस्थ रखना है तो सभी का सहयोग होना बहुत जरूरी है, आज के कार्यक्रम में मेयर पानीपत प्रथम नागरिक ने शहीदों के बारे में शहीदों के बलिदान को विशेषता से बताया और कहा कि आज उनकी बलिदान की वजह से अपन स्वतंत्र भारत का रूप देख रहे हैं और साथ ही पानीपत के मेयर बनने में जो पानीपत के सभी समाजसेवी उद्योगपति व पानीपत की जनता ने जो प्यार दिखाया उसको टूटने नहीं दूंगी और कहा कि जो भी मेरे लायक काम होगा सभी समाज सेवी लोगों  के साथ एवं पार्षद भाइयों के साथ बैठकर चर्चा करके उसका समाधान करने का भरपूर प्रयास करेंगे, कोई भी समस्या है तो सभी के साथ बैठकर उसका समाधान ढूंढने का प्रयास करेंगे ,क्योंकि समस्याएं बहुत है लेकिन समाधान जिसके पास है वह समाधान भी साथ लेकर आए हम इसका पुरजोर समर्थन करके उस पर निश्चित रूप से अमल करने का प्रयास करेंगे ऐसा मेयर कोमल सैनी ने आश्वस्त किया, साथ ही  समाज सेवी महेंद्र कंसल ने सभी से कहा कि   पानीपत की धरती पर सवा लाख मराठों ने बलिदान दिया था आज उन्हें याद करने की जरूरत है उनका बलिदान देश की आजादी के लिए बहुत महत्वपूर्ण योगदान रखता है आज की स्वागत प्रक्रिया में सुखदेव नगर वेलफेयर एसोसिएशन से प्रधान सुरेश दुर्गा और टीम सेक्टर 25 पार्ट वन से धमुजी सुभाष नारंग की टीम राजस्थानी परिवार सेवा समिति से प्रधान नरेश आचार्य  एवं उसकी टीम चेंबर ऑफ कॉमर्स हरियाणा चेयरमैन विनोद खंडेलवाल  एवं राजेंद्र खुराना पंजाबी एकता मंच इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रधान सुनील तुली एवं उनकी टीम साथ ही गौशाला सेवा सोसायटी से रामनिवास गुप्ता सतीश गोयल एवं उनकी टीम, पाइट परिवार से सुरेश तायल  राकेश तायल एव टीम ने पगड़ी, पटका,बुक्का देकर आए हुए मुख्य अतिथि महिपाल डंडा जी एवं मेयर  कोमल सैनी का स्वागत किया।  कार्यक्रम में सर्व संगठन सेवा संस्थान के मुख्य संयोजक सुरेश काबरा ने   बताया कि सर्व संगठन सेवा संस्थान पानीपत के सामाजिक धार्मिक व्यापारिक शैक्षणिक संगठनों का एक मंच है जिस की स्थापना विगत 10 वर्षों पहले हुई ,स्वच्छता ,स्वास्थ्य, संस्कार और सेवा का मार्ग लेकर निस्वार्थ भाव से पानीपत के लिए कार्य करते रहते है   सर्व संगठन सेवा संस्थान कोविड हो या जरूरतमंदों की सेवा हो या स्वच्छता का बीड़ा उठाना हो सदैव  नेक कार्य में आगे रहता है सर्व संगठन सेवा संस्थान के आज कार्यक्रम में जसमेर सिंह ललित गोयल,वेणुगोपाल सोनी,श्यामलाल गर्ग, संदीप जिंदल व अन्य साथी मौजूद रहे.

Comments