महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बच्चों को जागरूक करने के लिए 25 जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा-डीसी
-मंगलवार से होंगे जागरूकता कार्यक्रम शुरु।
BOL PANIPAT , 5 फरवरी। बाल श्रम को रोकने के लिया प्रशासन कटिबद्ध है। इसको लेकर समय-समय पर प्रयास किए जाते रहे हैं। इसी कड़ी में बच्चों में मूल्यों की स्थापना व स्वच्छता को लेकर महिला एवं बाल विकास विभाग के मिशन वात्सल्य के तहत जिले के 25 स्कूलों में जागरूकता अभियान के तहत बच्चों को उनके अधिकारों को लेकर जागरूक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
डीसी डॉ.वीरेंद्र कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि जागरूकता कार्यक्रम मंगलवार से प्रारंभ होकर 25 फरवरी तक विभिन्न सरकारी स्कूलों में आयोजित किए जाएंगे।
जिला बाल संरक्षण अधिकारी निधि गुप्ता ने बताया कि इन जागरूकता कार्यक्रमों में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से स्कूलों में बच्चों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा साइबर क्राइम ,अपनी सुरक्षा कैसे करें व स्वच्छता को लेकर व नैतिक मूल्यों को लेकर बच्चों को जागरूक किया जाएगा। कार्यक्रम में जेजे एक्ट व पॉक्सो एक्ट के बारे में भी बच्चों को अवगत कराया जाएगा ताकि वे भविष्य में इसका लाभ ले सके।
Comments