Monday, October 7, 2024
Newspaper and Magzine


युवा मतदान में लें बढ़चढ कर भाग, दूसरों को भी करें प्रेरित– डीसी एवम् जिला निर्वाचन अधिकारी।

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at September 25, 2024 Tags: , , , ,

– मतदान करना हम सबका पहला कर्तव्य : एडीसी

BOL PANIPAT , 25 सितंबर, डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया ने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए स्वीप के तहत विभिन्न तरह के प्रयोग किए जा रहे हैं ताकि लोग मतदान के प्रति ज्यादा से ज्यादा जागरूक हो सकें। किसी भी लोकतांत्रिक देश में सबसे महत्वपूर्ण अधिकार मत देने का अधिकार होता है। भारतीय संविधान के अनुसार देश में प्रत्येक पात्र नागरिक चुनाव में वोट डाल सकता है।
उन्होंने कहा कि मतदान केवल अधिकार ही नहीं बल्कि कर्तव्य भी है। युवा मतदान की इस मुहिम में अहम भूमिका अदा कर सकते हैं, वे न केवल स्वयं अपना वोट डालें बल्कि दूसरों को भी मतदान केंद्र पहुंच कर अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रेरित करें।
डीसी डा. वीरेंद्र कुमार दहिया ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि लोकतंत्र के पर्व में वोट डालकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्हें खुद मतदान करने के साथ साथ अपने आस-पास के लोगों को भी मतदान के प्रति जागरूक एवं प्रेरित करना चाहिए।
एडीसी एवं स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ पंकज यादव ने कहा कि व्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं चुनावी भागीदारी (स्वीप) अभियान के तहत
स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला के सभी बैंकों के एटीएम, पेट्रोल पंप वह अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को जागरूक करने के लिए पंपलेट इत्यादि चस्पा करवाने की व्यवस्था की गई है ताकि आगंतुक मतदाता अपने वोट के प्रति जागरूक हो सके।
उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान में प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मतदान का अधिकार दिया गया है। हमारे देश में युवाओं की संख्या अधिक है, इसलिए भारत को युवा देश कहते हैं। इस बात को युवाओं को समझना होगा कि लोकतंत्र में भागीदारी से लोकतंत्र मजबूत बनता है।

Comments


Leave a Reply