Friday, April 25, 2025
Newspaper and Magzine


रक्त दान शिविर में 105 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ


BOL PANIPAT : श्याम रस सेवा समिति एवं कैलाशी सेवा समिति फाउंडेशन ने मिल कर भारतीय सेना के लिए एक रक्त दान शिविर का आयोजन श्री देवी मंदिर के प्रांगण में किया गया, मेरा खून देश के नाम, पानीपत के नौजवान साथियों ने और महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर अपना रक्त दान किया,
रक्त दान शिविर में 105 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ सेना की टीम का 105 यूनिट का टार्गेट था जो 11.00 बजे ही पूरा हो गया, उसके बाद भी रक्तदान दाताओं की लाइन लगी रही, सभी साथियों से विनम्रता के साथ क्षमा मांगते हुए सबसे प्रार्थना की कि अगली बार रक्तदान शिविर में रक्तदान करें
रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि हरीश शौनक उपस्थित रहकर सभी रक्तदान करने वाले नौजवान साथियों का हौसला बढ़ाया, और श्याम रस सेवा समिति और कैलाशी सेवा समिति फाउंडेशन के सभी सदस्यों और पदाधिकारियों का रक्तदान शिविर आयोजित करने पर धन्यवाद किया , कैलाशी सेवा समिति फाउंडेशन के प्रधान अशोक कैलाशी ने बताया ये उनकी समिति का 43 वां रक्तदान शिविर है, रक्तदान शिविर में दिल्ली से भारतीय सेना के डॉक्टरों की पूरी एक टीम ने आकर आए हुए सभी रक्त दाताओं के रक्त की जाँच की और बहुत अच्छे से सभी का ध्यान रखते हुए भारतीय सेना के लिए रक्त लिया, दिल्ली सेना से आए हुए डॉक्टर ने बताया कि रक्त ले जाकर दिल्ली हॉस्पिटल में रक्त की पूर्ण जांच होती है उसके पश्चात देश में सेना के जवानों को जहां भी रक्त की आवश्यकता होती है वहां रक्त भिजवा दिया जाता है उन्होंने कैलाशी सेवा समिति फाउंडेशन और श्याम रस सेवा समिति के सभी सदस्यों का रक्तदान शिविर आयोजित कराने पर धन्यवाद किया, श्याम रस सेवा समिति के प्रधान अमित राज गुप्ता ने आए सभी रक्त दाताओं का, श्याम रस सेवा समिति के सभी सदस्यों का और विशेष रूप से कैलाशी सेवा समिति फाउंडेशन के प्रधान अशोक कैलाशी और कुलदीप गोयल का धन्यवाद किया बताया कि श्याम रस सेवा समिति का ये दूसरा रक्तदान शिविर है, समिति के महासचिव संजय बंसल ने बताया कि 23 मार्च को श्री श्याम प्रभु का चतुर्थ श्री श्याम वंदना महोत्सव यहीं श्री देवी मंदिर के पवित्र प्रांगण में मनाया जाएगा, कीर्तन में भजन गायक कन्हैया मित्तल , नरेश सैनी , आशु वर्मा , वैष्णवी जनवेजा आ रही है, गंगाराम मंगला और राजकमल गर्ग ने सभी से भक्तो से आह्वान किया है कि सभी भक्तजन आकर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करें,
शिविर में मुख्य रूप से मुकेश बंसल संजय बंसल, गंगाराम मंगला, सुशील गोयल, सुशील मित्तल, राजकमल गर्ग तरसेम सिंगला, संजय जैन, ईश्वर गोयल, सत्य नारायण, दिनेश बंसल, शीश पाल, संदीप गर्ग, जय भगवान. समीर बंसल, अमित गोयल, नरेश तायल, नरेंद्र गर्ग, संदीप तायल, कुलदीप गोयल, आदि उपस्थित रहे

Comments