Saturday, June 14, 2025
Newspaper and Magzine


जिले की मंडियों में 299477.7 मीट्रिक टन गेहूं की हुई आवक व 272112.8 मीट्रिक टन की हुई खरीद: उपायुक्त डॉक्टर विरेंदर कुमार दहिया

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at May 13, 2025 Tags: , , , , ,

-मंडियों में किसानों की सुविधा का रखा जा रहा विशेष ध्यान

BOL PANIPAT , 13 मई। जिला उपायुक्त डॉक्टर विरेंदर कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले की मंडियो में गेहूं की खरीद का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। 12 मई तक मंडियों में 299477.7 मीट्रिक टन की कुल आवक हुई है व 272112.8 मीट्रिक टन की खरीद हुई है और 272518.6 मीट्रिक टन की अब तक लिफ्टिंग हुई है ।
उपायुक्त ने बताया कि सभी मंडियों में खरीद का कार्य सुचारू रूप से किया जा रहा है। उपायुक्त ने बताया कि पानीपत मंडी में 30940.4 मीट्रिक टन की आवक हुई व 30459.3 मीट्रिक टन की खरीद हुई व 31650.2 मीट्रिक टन की लिफ्टिंग हुई है। बाबरपुर मंडी में अब तक 15529.8 मीट्रिक टन की कुल आवक हुई व 15481.8 की खरीद हुई और 15924 मीट्रिक टन की लिफ्टिंग हुई है।
उपायुक्त ने बताया कि बबैल मंडी में 4927.1 मीट्रिक टन की आवक हुई व 4927.1 की खरीद हुई और 4927.1 की लिफ्टिंग हुई। बापौली मंडी में 30308.2 की आवक हुई व 29959.2की खरीद हुई और 26184.9 की लिफ्टिंग हुई है। सनौली में 4666.1 की आवक हुई और 4666.1 की खरीद हुई और 4666.1 की लिफ्टिंग हुई है ।
  इसी प्रकार समालखा मंडी में 85818.4 की आवक 70616.7की खरीद हुई और 70071.4  कि लिफ्टिंग हुई है। मडलोडा मंडी में59731. 5की आवक और 49720.की खरीद हुई और 48264.4 की लिफ्टिंग हुई है। छिछराना में 14206.5 की आवक हुई और 14206.5 की खरीद हुई व 14206.5 लिफ्टिंग हुई। उरलाना कलां में 2892.4 की आवक हुई ओर 2892.4 की ही खरीद हुई और 2892.4 लिफ्टिंग हुई।
इसराना मंडी में 40977.4 की आवक, 40202.9 की खरीद और 40977.4 की लिफ्टिंग  हुई है। नौल्था में की आवक नहीं और ना ही खरीद की कोई सूचना है। अहर मंडी से 8405.4 की आवक हुई व 8405.4 की खरीद हुई है और 8405.4 की लिफ्टिंग हुई है। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लिफ्टिंग में और तेजी लाएं व किसानों की सुविधाओं का ध्यान रखें।

Comments