Saturday, June 14, 2025
Newspaper and Magzine


 नहाने के लिए तालाब में उतरे 3 छात्रों की डूबने से मौत 

By LALIT SHARMA , in Accident , at August 2, 2022 Tags: , , ,

BOL PANIPAT : पानीपत के गढ़ सरनाई गांव में मंगलवार दोपहर गांव के तालाब में नहाने उतरे 3 स्कूली छात्र पानी में डूब गए। तीनों की मौत हो गई। छात्रों के नाम अभिषेक (16), हितेश (14) और नवीन (14) थे। नवीन नौवीं और अभिषेक व हितेश आठवीं कक्षा के छात्र थे। तीनों गढ़ सरनाई गांव के ही सरकारी स्कूल में पढ़ते थे। मंगलवार दोपहर ढाई बजे स्कूल की छुट्‌टी होने के बाद तीनों दोस्त नहाने के लिए गांव के तालाब पर पहुंच गए।वहां तालाब पर कई और बच्चे भी नहा रहे थे। गहराई का अंदाजा नहीं होने के चलते अभिषेक, हितेश और नवीन तालाब में ज्यादा अंदर चले गए और डूबने लगे। तीनों की चीख पुकार सुनकर पास में ही मकान बना रहे मजदूर और अन्य लोग उन्हें बचाने दौड़े। प्रत्यक्षदर्शी जसबीर सिंह ने बताया कि वह गांव की ओर जा रहा था। तभी उसे पता चला कि तालाब में कुछ बच्चे डूब गए हैं। वह मौके पर पहुंचा और अन्य लोगों के साथ बच्चों को निकालने के लिए तालाब में उतर गया। जसबीर के अनुसार, तालाब कई जगह 10 फीट तो कई जगह  उससे ज्यादा गहरा है।आधे-पौने घंटे चले रेस्क्यू के बाद अभिषेक, हितेश और नवीन को एक-एक करके तालाब से निकाल लिया गया। गांव वाले आनन-फानन में तीनों को लेकर अस्पताल पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया। इस पर परिवार वाले बच्चों की बॉडी लेकर वापस गांव चले गए और संस्कार की तैयारी शुरू कर दी।

Comments