जिले की मंडियों में सरसों की 31886.92 क्विंटल की हुई आवक व 31329.56 क्विंटल की खरीद: उपायुक्त डॉ. विरेंद्र कुमार दहिया
-मंडियों में सरसों की आवक का कार्य जारी
BOL PANIPAT , 8 अप्रैल। जिले में सरसों की कटाई के बाद मण्डी में पहुंचने का कार्य अंतिम समय में पहुंच चुका है। उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक 31886.92 क्विंटल की आवक हो चुकी है व 31329.56 क्विंटल की खरीद की गई है।
उपायुक्त ने बताया कि पानीपत मण्डी में 11173.22 क्विंटल की आवक हुई है व 11008 क्विंटल की खरीद हुई है। समालखा मण्डी में 8476.6 क्विंटल की आवक हुई है। 8636.46 क्विंटल की खरीद हुई है। मडलौडा मण्डी में 4459.1 क्विंटल की आवक हुई है व 4459.1 क्विंटल की खरीद हुई है। बापौली में 119 क्विंटल की आवक हुई व 104 क्विंटल की खरीद हुई है। इसराना मण्डी में 7659 क्विंटल की आवक हुई व 7122 की खरीद हुई है। बाबरपुर मण्डी में खरीद का कार्य नही हो पाया।
Comments