Sunday, April 27, 2025
Newspaper and Magzine


50 विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at April 1, 2025 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : आई.बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मार्केटिंग विभाग एवं कल्याणी एजुकेशन वैलफेयर ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में 3 महीने से चल रहे  औद्योगिक लेखा परीक्षण (इंडस्ट्रियल अकाउंट ट्रेनिंग) विषय पर आयोजित सर्टीफिकेट कोर्स का समापन समारोह मनाया गया जिसमें लगभग 50 विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. शशि प्रभा मलिक ने कहा कि सर्टिफिकेट कोर्स आपके कौशल को निखारने और ज्ञान को बढ़ाने में मदद करते हैं जिससे नौकरी की संभावनाएं और करियर में उन्नति के अवसर बढ़ जाते हैं। उन्होंने यह भी कहा हम समय-समय पर अपने महाविद्यालय की विद्यार्थियों के लिए विभिन्न सर्टीफिकेट कोर्स करवाते रहते हैं ताकि इन कोर्सेज से विद्यार्थियों की दक्षता और क्षमता में वृद्धि हो सके। इस सर्टिफिकेट कोर्स की संयोजिका एवं मार्केटिंग विभागाध्यक्षा डॉ. पूनम मदान ने कहा कि आज के प्रतियोगिता वाले युग में अगर विद्यार्थी जीत पाना चाहते हैं तो उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ विभिन्न स्किल में माहिर होना पड़ेगा और विद्यार्थियों में इन विभिन्न स्किल्स को उभारने के लिए सर्टिफिकेट कोर्सेज का बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहता है। उन्होंने यह भी कहा कि सर्टिफिकेट कोर्स आमतौर पर डिप्लोमा की तुलना में छोटे और विशिष्ट होते हैं जो आपको किसी खास कौशल या क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करने में मदद करते हैं। इसी श्रृंखला में हमने अपने महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए औद्योगिक लेखा परीक्षण का 3 महीने का सर्टिफिकेट कोर्स कराया जिसके पूरे होने पर आज विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट वितरित किए गए।इस अवसर पर सर्टिफिकेट कोर्स की कॉर्डिनेटर सुश्री माधवी ने कहा की ऐसे कोर्स से छात्रों में रचनात्मकता, आलोचनात्मक एवं विश्लेषणात्मक सोच विकसित होती है। इसी वजह से विद्यार्थियों को पढ़ाई के बाद सफलता दिलवाने में इन सर्टिफिकेट कोर्सेज का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है। इस अवसर पर कल्याणी एजुकेशन वैलफेयर ट्रस्ट की तरफ से मिस्टर सुनील ने बताया कि इस कोर्स में विद्यार्थियों को जी.एस.टी. की संपूर्ण अवधारणा, आपूर्ति के प्रकार, आपूर्ति का बिंदु, इनपुट टैक्स क्रेडिट और रिवर्स चार्ज मैकेनिज्म, चालान नियम एवं ई-वे बिल, इलैक्ट्रॉनिक कैश रजिस्टर, इलैक्ट्रॉनिक क्रेडिट रजिस्टर इत्यादि विषयों पर स्किल सिखाई गई। इस अवसर पर माधवी,  निशा गुप्ता, मनीष कुमार एवं दीपक मौजूद रहे ।

Comments