हरियाणा गुरुद्वारा सिख प्रबंधक कमेटी के चुनाव के लिए शनिवार को 7 उम्मीदवारों ने किया नामांकन –सहायक रिटर्निंग अधिकारी विरेन्द्र गिल
-कुल नामांकन दाखिल करने वालों की संख्या हुई 9
-30 को 11बजे होगी स्क्रुटनी, 2 जनवरी को वितरित किए जाएंगे सिंबल, समय 3:00 बजे
-कमेटी का चुनाव 19 जनवरी को , चुनाव वाले दिन ही होगी मतों की गणना
BOL PANIPAT , 28 दिसंबर। हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के सामान्य चुनाव को लेकर 20 से 28 तक 9 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। शनिवार को सात उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया ।30 दिसंबर को 11बजे स्कूटनी होगी।
नामांकन दाखिल करने वालों के नाम मालक सिंह,सिंदर सिंह, देवेन्दर सिंह,रूपेंद्र कोर, हरचरण सिंह, मोहनजीत, हरविंदर सिंह,सौरभ सिंह,कुलवंत सिंह आदि है।
सहायक रिटर्निग अधिकारी विरेन्द्र गिल ने बताया कि 19 जनवरी 2025 को कमेटी का चुनाव होगा। चुनाव का समय सवेरे 8 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित है।
उसी दिन मतों की गणना होगी।
सहायक रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि 2 जनवरी 2025 को नामांकन पत्र वापस ले सकेंगे। 2 जनवरी को 3 बजे प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे।
सहायक रिटर्निंग अधिकारी निर्वाचन ने बताया की पानीपत के चुनाव के लिए वार्ड संख्या 23 निर्धारित है।
सहायक रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि 19 जनवरी को मतदान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित। इसके बाद मतगणना की जाएगी।
Comments