पानीपत पुलिस के 9 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी हुए सेवानिवृत्त.
-उप पुलिस अधीक्षक सतीश कुमार वत्स द्वारा पगड़ी पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर अच्छे स्वास्थय एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए दी गई विदाई.
-आनरेरी इंस्पेक्टर विष्णु दत्त सहित 9 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी हुए सेवानिवृत्त
BOL PANIPAT : जिला पुलिस से आनरेरी इंस्पेक्टर विष्णु दत्त, आनरेरी इंस्पेक्टर रामनिवास, आनरेरी इंस्पेक्टर जसमेर सिंह, ईएसआई रामनिवास, ईएसआई शक्ति सिंह, ईएसआई रामरतन, ईएसआई हरिदत्त, सिपाही भीम सिंह व वाटर कैरियर बोम्ब बहादुर का विभाग में कार्यकाल पूरा होने पर सोमवार को सेवानिवृति के अवसर पर सम्मान में जिला पुलिस विभाग की और से लघु सचिवालय के तृतीय तल पर स्थित सभागार में विदाई पार्टी का आयोजन किया गया।
उप पुलिस अधीक्षक सतीश कुमार वत्स ने विदाई समारोह के दौरान सम्मान के साथ अपनी शुभकामनाएं दी । DSP ने कहा कि वे अपने आने वाले जीवन में अपने परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करने का प्रयास करें, समाज में रहकर पुलिस के प्रति लोगों की सोच को बदलने की कोशिश करें। अपने रिटायरमेंट की प्लानिंग से पहले अपने जज्बे और जुनून के बारे में सोचें और उस काम को करें जो आप हमेशा करना चाहते थे। रिटायरमेंट के बाद आपको एक नया जीवन जीने को मिलेगा। अपने इस जीवन में अपने अनुभव और खुशियां बांटे और अपने आस-पास खुशियों का माहौल बनाकर रखें।
उप पुलिस अधीक्षक सतीश कुमार ने इस दौरान संबोधित करते हुए कहा कि सेवानिवृत होने वाले सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने पूरी लगन, मेहनत, इमानदारी से कार्य करते हुए समर्पित होकर विभाग में अपनी उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान की है। इनका कार्यकाल अति सराहनीय रहा है, इसके लिए ये विशेष रूप से बधाई के पात्र है।
उप पुलिस अधीक्षक ने सेवानिवृत होने वाले सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के सर्विस के दौरान किये गय कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि सेवानिवृति के बाद भी पुलिस अफसर अपना कर्तव्य निर्वहन करते हुए समाज की बुराइयों को दूर कर सकता है। भविष्य में आपको पुलिस विभाग से किसी भी प्रकार की जरूरत पड़ती है तो विभाग सदैव आपके लिए तत्पर रहेगा।
सभी सेवानिवृत्त अधिकारियों व कर्मचारियों ने इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों से अपनी नौकरी के दौरान किए उत्कृष्ट कार्यों का अनुभव साझा किया। सभी को पूरी लगन, मेहनत व इमानदारी से कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर पुलिस प्रवक्ता एएसआई नरेन्द्र राणा, एसआई सुशील मलिक व जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय की सभी ब्रांचों के इंचार्ज व तैनात पुलिसकर्मी एवं पुलिसकर्मियों के परिजन व काफी संख्या में रिटायर्ड पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
Comments