Tuesday, June 17, 2025
Newspaper and Magzine


1 किलो 10 ग्राम अफीम सहित यूपी निवासी नशा तस्कर को काबू किया।

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at June 6, 2025 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 06 जून 2025, एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस टीम ने सिवाह बस अड्डा के सामने चौटाला रोड मोड़ पर एक नशा तस्कर को 1 किलो 10 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान यूपी के बदायू जिला के पुसगमा गांव निवासी अभिषेक के रूप में हुई। आरोपी यूपी के बदायू से अफीम कम कीमत पर खरीद यहा तस्करी करने के लिए आया था।

एंटी नारकोटिक्स सेल प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सरोहा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस के निर्देशानुसार जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करी की वारदातों पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाए हुए है। एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस टीम को वीरवार शाम को गुप्त सूचना मिली थी कि यूपी निवासी एक नशा तस्कर बैग में मादक पदार्थ लेकर बेचने के लिए सिवाह बस अड्डा के पास घूम रहा है।
पुलिस टीम सूचना को पुख्ता मानते सिवाह बस अड्डा के पास पहुंची। टीम को बस अड्डा के सामने चौटाला रोड मोड़ पर एक संदिग्ध किस्म का युवक पीठू बैग लेकर खड़ा दिखाई दिया। पुलिस टीम ने युवक को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपनी पहचान अभिषेक पुत्र चंद्र प्रकाश निवासी पुसगमा बदायू यूपी के रूप में बताई। ड्यूटी मजिस्ट्रेट ईटीओ ध्रुव गोस्वामी की मौजूदगी में युवक के बैग की तलाशी ली तो प्लास्टिक पोलोथिन में लिपटी अफीम बरामद हुई। बरामद अफीम का वजन करने पर 1 किलो 10 ग्राम पाया गया।

प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सरोहा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर प्रारंभिक पूछताछ की, उसने बताया कि वह उक्त अफीम यूपी के बदायू से कम कीमत पर खरीद कर पानीपत में तस्करी करने के लिए लेकर आया था।

प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सरोहा ने बताया कि आरोपी शुक्रवार को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से नशा सप्लायर के ठिकानों का पता लगा काबू करने का प्रयास करेगी।

Comments


Leave a Reply