Tuesday, April 22, 2025
Newspaper and Magzine


हरियाणा के नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्षों एवम मंडल अध्यक्षों का सेवा साधना एवं ग्रामीण विकास केंद्र पट्टी कल्याणा में आयोजित होगा दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर : डा अर्चना गुप्ता

By LALIT SHARMA , in Politics , at March 29, 2025 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 29 मार्च, जिला के गाँव पट्टी कल्याणा में स्थित सेवा साधना एवं ग्रामीण विकास केंद्र में आगामी 2 व 3 अप्रैल को भाजपा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें हरियाणा भाजपा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष और पदाधिकारी भाग लेंगे | शिविर में जिला अध्यक्षों एवं मंडल अध्यक्षों को संगठन गठित करने एवं सुचारु रूप से चलाने के लिए प्रशिक्षित किया जायेगा।शिविर में पन्ना प्रमुख, त्रिदेव,बूथ समिति तथा शक्ति केंद्र गठित करने बारे बताया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए भाजपा प्रदेश महामंत्री डा अर्चना गुप्ता ने बताया कि इस शिविर में पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल, प्रदेश अध्यक्ष पं. मोहन लाल बडोली, हरियाणा के प्रभारी डॉ. सतीश पूनिया, सह प्रभारी सुरेन्द्र नागर, संगठन महामंत्री मंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा, सहित हरियाणा सरकार के मंत्री और वरिष्ठ नेता भी भाग लेंगे |
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट ने कहा कि इस प्रशिक्षण शिविर के भव्य तथा सुचारु रूप चलाने हेतु पानीपत जिले के कार्यकर्ताओं की व्यवस्था में जिम्मेदारियां भी लगाई गई।

Comments