Monday, April 28, 2025
Newspaper and Magzine


 “Building Employable skills: AI and leadership training” विषय पर दो दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन. 

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at February 28, 2025 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : आई. बी. पी. जी. महाविद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2025 के उपलक्ष्य में विज्ञान संकाय, कंप्यूटर विभाग और स्किल डेवलपमेंट सेंटर द्वारा NASSCOM फाऊंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में दो दिन की वर्कशॉप का आयोजन किया गया । इस वर्कशॉप का मुख्य विषय “Building Employable skills: AI and leadership training” रहा। इस वर्कशॉप में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मशीन लर्निंग, डीप लर्निंग, बिग डाटा एनालिटिक्स, डाटाबेस मैनेजमेंट फॉर डाटा साइंस, आई टी, क्लाउड कंप्यूटिंग और साइबर सिक्योरिटी जैसे अनेक विषयों पर चर्चा की गई । इस वर्कशॉप में ट्रेनर श्री सागर वर्मा रहे जो सीनियर प्रोजेक्ट मेनेजर के पद पर कार्यरत है । कॉलेज प्राचार्या डॉ. शशी प्रभा मलिक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में विभिन्न तरह के स्कैम हो रहे हैं, इन स्कैम से बचने के लिए सबको साइबर सिक्योरिटी, क्लाउड कंप्यूटिंग जैसे विषयों की पूरी जानकारी होनी चाहिए।उन्होंने आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के बारे में कहा कि आज के डिजिटल युग में हर चीज़ में इसका उपयोग हो रहा है। वर्कशॉप के संयोजक डॉ. विक्रम कुमार ने कहा कि मशीन लर्निंग में कंप्यूटर को बड़ी मात्रा में डाटा प्रदान किया जाता है, कंप्यूटर इस डाटा का विश्लेषण करता है, पैटर्न पहचानता है और फिर नए डाटा पर भविष्यवाणी करता है।मंच संचालन प्रो माधवी ने किया ।वर्कशॉप के समन्वयक प्रो अजय पल सिंह एवं प्रो अश्वनी गुप्ता ने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक ऐसा क्षेत्र है जिससे हम मशीनों को मानव जैसी बुद्धि प्रदान करने का प्रयास करते हैं, यह मशीनों को सीखने, समस्याओं का समाधान करने, निर्णय लेने, वस्तुओं को पहचानने, भाषा समझने और उत्पन्न करने जैसी क्षमताएं देता है । इस अवसर पर वनस्पति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ. निधान सिंह, गणित विभाग कि विभागाध्यक्षा डॉ अर्पणा गर्ग, रसायन विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ. विक्रम कुमार , भौतिकी विभाग की विभागाध्यक्षा प्रो. सोनिया,जीव विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रो पवन कुमार , प्रो संगीता ,डॉ. पूनम गुप्ता एवं सभी विज्ञान संकाय के प्राध्यापक गण उपस्थित रहे ।इस दो दिवसीय वर्कशॉप में बी.एस.सी और बी.सी.ए के लगभग 300 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस वर्कशॉप को सफल बनाने में विनय भारती दीप्ति, डॉक्टर नीतू, मोहित,  मिलन, प्रीति पूजा रूहल,  नीरू,  पूजा शर्मा, टिंकू, गणेश, संगीता ने अहम भूमिका निभाई।

Comments