अवैध शराब बेचते एक युवक को किया गिरफ्तार.
BOL PANIPAT : 28 मार्च 2025, दिनांक 27-03-2025 को थाना माँडल टाउन की पुलिस टीम गस्त व चैकिग कै दौरान लाल टंकी चोक माडल टाउन पानीपत मौजुद थी कि टीम इन्चार्ज मुख्य सिपाही सन्दीप को गुप्त सूचना मिली की प्रीमियर गेस्ट हाउस राधे विहार कालोनी पानीपत पास एक व्यक्ति गैर कानुनी रूप से शराब बेंच रहा है। टीम इन्चार्ज ने साथी मुलाजमान की सहायता से प्रीमियर गेस्ट हाउस राधे विहार कालोनी पानीपत में गेस्ट हाउस में बने कमरे को चेक किया तो कमरे में एक नौजवान व्यक्ति हाजिर मिला जिसको काबू करके नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम पता मुकेश कुमार पुत्र मोहन लाल वासी म न 858/13 गांधी कालोनी पानीपत बतलाया । पुलिस टीम ने मुकेश उपरोक्त को काबू करके कमरे में रखे बेड को चैक किया तो बेड के अंदर से एक पेटी पत्वा देशी शराब मार्का रसीला संतरा NV व 6 बोतल बियर मार्का CARLSBERG व 6 बोतल बियर माको TUBORG रखी मिली। आरोपी मुकेश द्वारा बरामदा शराब बारे लाईसंस व परमिट पेश न करने पर मांगा तो आरोपी मुकेश कोई भी लाईसंस व परमिट पेश नहीं कर सका। आरोपी के खिलाफ थाना माँडल टाउन पानीपत मे मुकदमा रजिस्टर करके कानुनी कार्यवाही अमल मे लाई गई ।
Comments