Thursday, January 23, 2025
Newspaper and Magzine


नशा हर घर के लिए घातक: उपायुक्त

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at June 28, 2023 Tags: , , , , ,

-शराब के ठेकों पर कैमरे लगाने का कार्य अंतिम चरण में

BOL PANIPAT , 28 जून। जिला सचिवालय के प्रथम तल पर स्थित सभागार में उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया की अध्यक्षता में चयनित अपराध व एनसीओआरडी की समीक्षा बैठक मेें बताया कि नशा हर घर के लिए घातक है। इस पर अंकुश लगाना अति आवश्यक है। इसके  लिए हमें और गंभीरता से कार्य करने की जरूरत है। शिक्षण संस्थानों के आस पास नशे से संंबंधित फैल रहे भांग के पौधों को नष्टï किया जा रहा है। शराब के ठेकों पर कैमरे लगाए जा रहे हैं। कैमरे लगाने का कार्य 60 प्रतिशत व कई स्थानों पर 100 प्रतिशत हो चुका है।
उपायुक्त ने बताया कि नशे की यह लत बहुत से घरों को बर्बाद कर चुकी है। जागरूकता अभियान चलाकर इसपर कार्य किया जा रहा है। युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए मैडिकल स्टोरों पर बिकने वाली दर्द निवारक दवा जो नशे का भी काम करती है उसे युवाओं को न देने के लिए भी मैडिकल स्टोरों पर सख्ताई बरती गई है। घातक स्तर के नशे पर अंकुश लगाने के लिए सेमिनारों का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अजित सिंह शेखावत, जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. जयंत आहूजा, डिप्टी सीएमओ डॉ. ललित के अलावा अन्य गणमान्य अधिकारी मौजूद थे।

Comments