पराली जलाने को लेकर प्रशासन हुआ सख्त.
-होगी एफआईआर दर्ज: डीसी
-ई-खरीद मोबाईल ऐप से किसान ले सकते हैं मण्डी में पहुंचने का समय और तिथि
-जिले की मण्डियों में धान की सरकारी खरीद हुई शुरू
-मण्डियों में फसल खरीद के दौरान गौ वंश नजर आया तो सम्बंधित मार्केट सचिव होगा चार्ज सीट
BOL PANIPAT, 27 सितंबर। उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया ने शुक्रवार को फसल खरीद को लेकर सम्बंधित अधिकारियों की बैठक ली और मण्डियों में समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में पराली प्रबंधन पर विशेष जोर देते हुए कहा कि अगर जिला में कहीं भी पराली जलने की घटना होती है तो उस पर तुरन्त प्रभाव से एफआईआर दर्ज होनी जरूरी है। अगर ऐसा नही हुआ तो सम्बंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सम्बंधित एसडीएम को भी मण्डियों के दौरे करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में उपस्थित डीएसपी सतीश वत्स को सम्बंधित एसएचओ को भी निर्देश जारी करने के लिए कहा। उन्होंने बैठक में कृषि विभाग के उपनिदेशक को बेलरों की भी व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गांजबड़ में रिफाईनरी के एथनॉल प्लांट की ओर से पराली लेने की व्यवस्था की गई है। सम्बंधित किसान वहां पर भी सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे किसी भी सूरत में पराली ना जलाएं बल्कि इसका प्रबंधन करें।
उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया ने कहा कि मण्डियों में किसानों की सुविधा के लिए हर आवश्यक प्रबंध समय से पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि मण्डियों में किसानों को धान बेचने में किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े। उन्होंने कहा कि मण्डियों में समय रहते सडकों की मरम्मत, लाईटों की व्यवस्था और शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था समय रहते की जाए। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए स्वच्छ पेय जल की व्यवस्था भी मण्डियों में होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि मोटे धान की सरकारी खरीद कॉमन धान 2300 प्रति क्विंटल और ग्रेड-ए 2320 प्रति क्विंटल की दर पर की जाएगी।
धान को सूखाकर ही मण्डियों में लाए किसान
उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने खरीद प्रबंधों की समीक्षा करने के साथ ही किसानों से अपील की है कि वे धान को सुखाकर ही मण्डियों में लेकर आए। धान की नमी 17 प्रतिशत से अधिक नही होनी चाहिए। इससे अधिक नमी पाए जाने पर कटौती होगी। उन्होंने कहा कि किसान धान को सुखाकर लाएंगे तो उनको अपनी फसल को बेचने के लिए इंतजार नही करना पडेगा। मण्डियों में नमी मापक यंत्र भी रखें।
ई-खरीद मोबाईल ऐप के माध्यम से मण्डी में किसानों के आने का समय और तिथि होगी तय
डीसी वीरेन्द्र कुमार दहिया ने बताया कि ई-खरीद मोबाईल ऐप के माध्यम से किसान मण्डी में आने के लिए अस्टीमेटिड तिथि बता सकते हैं जिससे उन्हें मण्डी में आने में परेशानी नही होगी। ई-खरीद मोबाईल ऐप एंड्रायड मोबाईल से प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड की जा सकती है जिस पर क्यूआर कोड आएगा उस पर स्कैन कर सम्बंधित किसान को वह तिथि प्राप्त होगी। पहले किसान को मण्डी में आकर क्यूआर कोड स्कैन करना होता तो तब उसकी फसल की एन्ट्री होती थी। उन्होंने सम्बंधित मार्केट सचिवों को सख्त निर्देश दिए कि जिस भी अनाज मण्डी में गौवंश नजर आया तो सम्बंधित सचिव को चार्ज सीट किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मण्डियों की दीवारों को तोडक़र आम आवाजाही बनाने पर रोक लगाएं और यदि कोई दीवार तोडक़र आम रास्ता बनाता है तो कैमरे लगवाएं और सम्बंधित व्यक्ति के विरूद्ध एफआईआर दर्ज भी करवाएं।
अन्य राज्यों से धान की आवक की रोक के लिए लगाए नाके
उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया ने डीएसपी को निर्देश दिए कि वे अन्य राज्यों से आने वाले रास्तों पर नाके लगाएं ताकि अन्य रास्तों से धान की आवक जिले में ना हो। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हित के लिए कृसंकल्पित है। किसानों को किसी प्रकार की असुविधा नही होने दी जाएगी। बैठक में एडीसी डॉ. पंकज यादव, एसडीएम पानीपत ब्रहमप्रकाश, एसडीएम समालखा अमित कुमार, एसडीएम इसराना ज्योति मित्तल, सीटीएम टीनू पोसवाल, डीआरओ रण विजय, डीएफएससी नीतू, डीएमईओ महावीर सिंह व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments