Thursday, March 28, 2024
Newspaper and Magzine


चुनावी डयूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सुशील सारवान

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE Elections , at October 27, 2022 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT , 27 अक्तूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सुशील सारवान ने कहा है कि चुनावी डयूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही के लिए चुनाव आयोग को लिखा जाएगा। यह बात उन्होंने चुनाव के सम्बंध में वरिष्ठï अधिकारियों की बैठक लेते हुए कहा।
उन्होंने कहा कि चुनाव को पूरी गम्भीरता एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए हर बारिक से बारिक व्यवस्था पर ध्यान दें चाहे वह ईवीएम मशीनों की देखरेख, सील लगाने, पोलिंग पार्टियों को प्रशिक्षण देने या अन्य व्यवस्थाओं की बात हो। हर व्यवस्था पूरी मुस्तेदी से की जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पोलिंग पार्टियों को मतदान सामग्री उपलब्ध करवाने, मतदान केन्द्रों तक पंहुचाने और मतदान के पश्चात ईवीएम मशीनों को सुरक्षित स्ट्रांग रूम में रखवाने की समुचित व्यवस्था पर ध्यान दिया जाए। समय रहते आवश्यक वाहनों की व्यवस्था करें और मतदान के दिन हर अधिकारी और डयूटी मैजिस्ट्रेट मुस्तेद रहे। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्ïडा, डीडीपीओ सुमित चौधरी, सिटी मैजिस्ट्रेट राजेश सोनी, तहसीलदार (निर्वाचन) सुरेश राणा, एडीआईओ संजय व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
फोटो-3 से 5- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सुशील सारवान वरिष्ठï अधिकारियों की बैठक लेते हुए।

Comments