Sunday, April 20, 2025
Newspaper and Magzine


जीटी रोड़ पर स्थित बैंकों को 3 महीने में अपनी मूल बिल्डिंग में स्थांतरित होना होगा: उपायुक्त डॉ. विरेन्द्र कुमार दहिया

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at March 21, 2025 Tags: , , , ,

-हर बैक में विभागों को अतिशिघ्रता से अपनी पेंडेंसी दूर करनी होगी
-सरकार की योजनाओं की प्रगति पर भी बैठक में की समीक्षा
सभी बैंकों में एफएलसी की नियुक्ति करने के दिए निर्देश

BOL PANIPAT, 21 मार्च। जिला सचिवालय कांफ्रेंस हॉल में शुक्रवार को जिला स्तरीय समीक्षा कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त डॉ. विरेन्द्र कुमार दहिया ने कहा कि एनएचआई पर जो बैंक स्थित हैं उन्हें अपने मूल स्थान पर स्थानांतरित होना चाहिए। आगामी तीन महीने में जीटीरोड़ पर कोई भी बैंक नहीं होगा। यातायात के मध्य नजर  एन.एच.ए.आई. के सर्विस रोड़ का विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने सभी बैंकरों को को अपने अपने बैकों में सुरक्षा के दृष्टिïगत सीसीटीवी कैमरे लगाने व पार्किंग के लिए पास बनवाने के भी निर्देश भी दिए। उपायुक्त ने प्रशासन की और से सुरक्षा से संबंधित किसी भी तरह की जरूरत के लिए भी सुझाव मांगे।
    उपायुक्त ने इस  त्री मासिक बैठक से पूर्व की बैठक का ब्यौरा भी अधिकारियों से लिया व उनकी प्रगति रिपोर्ट भी जानी। बैठक में आरबीआई व नाबार्ड की गाईडलाईन पर भी चर्चा की गई व अधिकारियों को नई गाईड लाइन से भी अवगत करवाया। उपायुक्त ने डीसीपी/एसीपी की फाईनेंसल ईयर 2025-26 की अप्रूवल के बारे में भी जानकारी ली।
      उपायुक्त ने सरकार की विभिन्न स्कीमों की प्रगति भी विभिन्न विभागों के अधिकारियों से जानी व कुछ आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए। उपायुक्त ने पीकेसीसी और पीएम स्वनिधि योजना पर भी अािकारियों से चर्चा की। उपायुक्त ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पर भी अधिकारियों को दिशानिर्देश दिए।
    उपायुक्त ने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना की अब तक क्या प्रगति हुई है इस पर भी अधिकारियों के साथ चर्चा की। उपायुक्त ने प्रधानमंत्री जन-जन योजना को लेकर भी बैंकर्स से बातचीत की और इसमें और बढ़ोतरी करने के निर्देश दिये। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना और अटल पैंशन योजना को लेकर भी अधिकारियों से बातचीत की व प्रगति को लेकर आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
      उपायुक्त ने बैठक में साल भर में जो टारगेट दिए गए थे वो पूरा ना होने के कारण भी जाने और सभी बैंकों में एफएलसी की नियुक्ति करने के निर्देश भी दिए। उपायुक्त ने कृषि में टारगेट बढ़ाने के भी निर्देश दिए। उपायुक्त ने बैठक में जिन विभागों की पेंडेंसी बचती है उन्हें अतिशिघ्रता से दूर करने के निर्देश भी दिए। उपायुक्त ने कहा कि हर योजना का लाभ हर व्यक्ति को मिले इसको लेकर और प्रयास करने चाहिए।
      इस मौके पर एलडीएम राजकुमार, पशु पालन विभाग के एसडीओ श्रीभगवान, एलडीओ श्री कमल सिंह, डीडीएम अजीत कुमार के अलावा नाबार्ड अनूसूचित जाति विकास निगम, महिला विकास निगम, आरबीआई, एचएसआरएलएम, फसल बीमा निगम के अधिकारी भी मौजूद रहे।

Comments